कोरबा: रामपुर चौकी क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में अजगर के एक बिल्ली को शिकार बनाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आठ फीट लंबे अजगर ने गर्मी के कहर से बचने के साथ ही ठंड की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर लिया था.
शनिवार को डिंगापुर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में निकले 8 फीट लंबे अजगर ने लोगों में दहशत फैला दी है. अपने शिकार की तलाश में अजगर एक चार पहिया कार के नीचे बिल्ली पर घात लगाकर बैठा था. मौका मिलते ही अजगर ने बिल्ली को निगल लिया.
स्नेक कैचर की मदद से सांप पर पाया काबू
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने बिल्ली को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया, जिससे काॅलोनीवासियों ने राहत की सांस ली.
लॉकडाउन के बीच गांव में निकल आया अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा