ETV Bharat / state

'स्मृति वन' में परिजन पंचतत्व में विलीन अपने लोगों को संजोए कर कर सकेंगे याद

महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर कोरबा में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आगाज हुआ. इसमें वो लोग 'स्मृति वन' में आकर अपने प्रियों को पौधों की शक्ल में हमेशा याद रखेंगे.

Unique Initiative of Forest Department
वन विभाग की अनोखी पहल
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:29 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में आज से पेड़ों में अपने परिजनों की याद को संजोकर रखने का काम शुरू हो रहा है. जिसका शुभारंभ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agarwal) करेंगे. यहां पेड़ रोपने के लिए 500 गड्ड़े तैयार किए हैं. वन विभाग यहां रोपने के लिए पौधे भी परिजनों को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा. स्मृति वन (Smrti van) के शुभारंभ के साथ ही वन विभाग की ओर से 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह (Wildlife Conservation Week ) की भी शुरुआत हो रही है.

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आगाज

अपनों की यादें पेड़ के रूप में संजोया जाएगा

कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपने परिजनों को खोया हैं. ऐसे लोगों के लिए गांधी जयंती के मौते पर स्मृति वन में एक हरे पौधे का पौधारोपण कर उनकी याद को संजोया जायेगा. इससे दो लाभ होंगें, एक तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और दूसरा वन्य जीव संरक्षित रहेंगे.

कोरोना महामारी में अपने को खोने वाले स्मृति वन में लगा सकेंगे पेड़, ताकि जिंदा रहें उनकी यादें

वन विभाग की अनोखी पहल

वन विभाग की तरफ से कोरोना काल में परिजनों को खोने वाले लोगों के लिए शहर के पास ही मौजूद नगर वन को स्मृति वन के तौर पर डेवलप किया गया है.

इस तरह संजोया जाएगा अपनों की यादों को

वन विभाग के पास जिला जेल के पास रिस्दी और खरमोर में एक नगर वन मौजूद है. अब इस नगर वन को स्मृति वन के तौर पर विकसित किया जा रहा है. वहीं पौधारोपण वाले पौधे विशेष तौर पर उन परिवार के लोगों के लिए आरक्षित हैं. जिन्होंने अपने परिजन को कोराना काल में खो दिया था. यहां पौधे रोपकर वह अपनों की यादें हमेशा के लिए संजोए सकते हैं. वन विभाग ने उन्हें यह भी कहा है कि जब भी उन्हें समय मिले, इन पौधों की देखभाल भी खुद करें, ताकि वह अपनों को हमेशा अपनी यादों में जीवित रख सकेंगे.

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की भी शुरुआत

इसके साथ ही वन विभाग द्वारा आज से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की भी शुरुआत हो चुकी है. वन्य जीवों के संरक्षण के लिए किस तरह के जतन किए जाने चाहिए, इस दिशा में विभिन्न योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए वन विभाग ने 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान स्मृति वन में ही वाइल्डलाइफ की थीम पर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ शार्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी वन विभाग ने किया है.

कोरबा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में आज से पेड़ों में अपने परिजनों की याद को संजोकर रखने का काम शुरू हो रहा है. जिसका शुभारंभ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agarwal) करेंगे. यहां पेड़ रोपने के लिए 500 गड्ड़े तैयार किए हैं. वन विभाग यहां रोपने के लिए पौधे भी परिजनों को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा. स्मृति वन (Smrti van) के शुभारंभ के साथ ही वन विभाग की ओर से 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह (Wildlife Conservation Week ) की भी शुरुआत हो रही है.

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आगाज

अपनों की यादें पेड़ के रूप में संजोया जाएगा

कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपने परिजनों को खोया हैं. ऐसे लोगों के लिए गांधी जयंती के मौते पर स्मृति वन में एक हरे पौधे का पौधारोपण कर उनकी याद को संजोया जायेगा. इससे दो लाभ होंगें, एक तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और दूसरा वन्य जीव संरक्षित रहेंगे.

कोरोना महामारी में अपने को खोने वाले स्मृति वन में लगा सकेंगे पेड़, ताकि जिंदा रहें उनकी यादें

वन विभाग की अनोखी पहल

वन विभाग की तरफ से कोरोना काल में परिजनों को खोने वाले लोगों के लिए शहर के पास ही मौजूद नगर वन को स्मृति वन के तौर पर डेवलप किया गया है.

इस तरह संजोया जाएगा अपनों की यादों को

वन विभाग के पास जिला जेल के पास रिस्दी और खरमोर में एक नगर वन मौजूद है. अब इस नगर वन को स्मृति वन के तौर पर विकसित किया जा रहा है. वहीं पौधारोपण वाले पौधे विशेष तौर पर उन परिवार के लोगों के लिए आरक्षित हैं. जिन्होंने अपने परिजन को कोराना काल में खो दिया था. यहां पौधे रोपकर वह अपनों की यादें हमेशा के लिए संजोए सकते हैं. वन विभाग ने उन्हें यह भी कहा है कि जब भी उन्हें समय मिले, इन पौधों की देखभाल भी खुद करें, ताकि वह अपनों को हमेशा अपनी यादों में जीवित रख सकेंगे.

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की भी शुरुआत

इसके साथ ही वन विभाग द्वारा आज से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह की भी शुरुआत हो चुकी है. वन्य जीवों के संरक्षण के लिए किस तरह के जतन किए जाने चाहिए, इस दिशा में विभिन्न योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए वन विभाग ने 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान स्मृति वन में ही वाइल्डलाइफ की थीम पर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ शार्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी वन विभाग ने किया है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.