कोरबा: शासकीय कामकाज में तेजी लाने और प्रशासनिक कसावट को लेकर डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और लोक निर्माण विभाग के दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण किया है. कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए 9 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
9 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि अनुपस्थित मानचित्रकार पीएल गढ़ेवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसी तरह सहायक ग्रेड-तीन अलका मिश्रा और आरके पैंकरा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं कार्यालय में पदस्थ हेल्पर रामबाई के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इनके अलावा सब डिवीजन कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उप अभियंता बनाफर, चैकीदार शोभासिंह, कमलजीत सिंह और सहायक मानचित्रकार रतनलाल पाटले को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये कैसा मास्टर प्लान: सालभर पहले बिछाई गई पाइप लाइन को हटाने में खर्च होंगे 4.45 करोड़
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर ने कार्यालयों में साफ-सफाई नहीं होने और अव्यवस्थित अभिलेख संधारण पर भी नाराजगी जताई, वहीं एक सप्ताह के अंदर कार्यालयों के व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए. उन्होंने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्धारित वर्दी में कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए.