कोरबा : कृषि विभाग ने यूरिया के अवैध भंडारण (Illegal storage of urea)और अधिक मूल्य में बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जिले के चार अलग-अलग दुकानदारों को शो-कॉज नोटिस (show cause notice) जारी किया है. जबकि एक दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया है. इससे यूरिया की कालाबाजारी (black marketing) करने वालों में हड़कंप (stir) मच गया है.
इन दुकानदारों को दिया नोटिस
कृषि विभाग की टीम ने लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उप संचालक अनिल शुक्ला की अगुवाई में जिला स्तरीय दल का गठन कर सात कृषि केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया. जिसमें कृषि केंद्र तिलकेजा, श्याम खाद भंडार उरगा, जय मां बेरीथाली कृषि सेवा केंद्र पटियापाली, छत्तीसगढ़ फर्टिलाइजर्स, जायसवाल खाद भंडार, कबीर एग्रो कोरबा, साहू कृषि केंद्र मड़वारानी और कृषि केंद्र छिंदपुर का निरीक्षण किया गया.
छिंदपुर में संचालित दुकान को किया सील
इस दौरान टीम ने रसीद पंजी मूल्य सूचकांक आदि का निरीक्षण किया. जांच के बाद साहू कृषि केंद्र, शुभम कृषि केंद्र, श्याम खाद भंडार और छत्तीसगढ़ फटलाइजर्स को उर्वरक नियंत्रण आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
वहीं कटघोरा ब्लॉक के ग्राम छिंदपुर में संचालित दुकान को सील कर दिया गया है.
अभी जारी रहेगी छापेमारी की कार्रवाई
सील की गई दुकानों में 51 बोरी यूरिया खाद का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे जब्त कर दुकान को सील किया गया है. निरीक्षण दल में सहायक संचालक डीपीएस कंवर, एसडीओ सीमा गौतम नायक, एडीओ एसएस पैकरा और एसडीओ अजय कुमार शामिल थे. उपसंचालक अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि यूरिया के अवैध भंडारण के साथ ही सभी तरह के खाद के नियम विरुद्ध भंडारण और संधारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी.