कोरबा: देर रात मछली व्यापारी के साथ 7 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल मुड़ापार के मछली व्यवसाई पिंटू शाह शनिवार की देर रात दुकान से 7 लाख 30 हजार रुपए लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार लुटेरों ने झपट्टा मार कर रकम लूट ली और मौके से फरार हो गया.
पूर्व स्टाफ पर शक
पिंटू शाह के चाचा रामबचन शाह ने बताया कि 'इस घटना के पीछे उनके पुराने स्टाफ जो कि पहले काम छोड़कर जा चुके हैं, उनका हाथ होने की संभावना है'. स्टाफ कर्मियों को ही मछली व्यवसाय से प्राप्त रकम की जानकारी रहती थी. लिहाजा इस वारदात में स्टाफ के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है.
मामले में जांच के लिए स्पेशल टीम गठित
CSP राहुल देव शर्मा ने बताया कि 'जांच में पाया गया है कि अपराधी क्षेत्र की गलियों से परिचित हैं. इससे साफतौर पर जाहिर है कि इस वारदात में स्थानीय अपराधियों का हाथ है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिससे अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इसके आधार पर 25 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम गठित की गई है.