कोरबा: मशहूर पिकनिक स्पॉट सतरेंगा को मॉडर्न टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने का काम शुरू हो चुका है. सतरेंगा के एक आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए अलग-अलग विभाग मिलकर यहां करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में कलेक्टर किरण कौशल सहित अधिकारियों के दल ने सतरेंगा का निरीक्षण किया. एक सूचना यह भी है कि फरवरी में यहां सीएम सहित पूरे मत्रिमंडल का आगमन हो सकता है, जिसकी तैयारी के मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है.
सतरेंगा आने वाले पर्यटकों को रूकने और खाने-पीने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में पैदल घूमकर प्राकृतिक नजारों का लुफ्त उठाने के लिए सतरेंगा में संरचनाओं की मरम्मत के साथ-साथ परिसर में रास्ता बनाने का काम तेजी से जारी है.
अधिकारियों को दिए गए काम जल्दी करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगामी 15 दिनों में सतरेंगा के वर्तमान परिसरों में पर्यटकों के लिए रहने-खाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
बनेगा सेल्फी प्वाइंट, लगेगी हाई मास्क लाइटें
कलेक्टर ने सतरेंगा के रेस्ट हाउस के सामने पानी के मनोरम दृश्य के बीच स्थित द्वीपों के दृष्य को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए एक सुसज्जित सेल्फी प्वाइंट विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर पर्यटक सतरेंगा के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ अपनी फोटो ले सकेंगे और सतरेंगा के अपने प्रवास की मीठी यादें अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे. उन्होंने इस सेल्फी प्वाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी जरूरी इंतजाम भी करने के निर्देश दिए हैं.
हाई-मास्क लाइट लगाने की तैयारी
रात में सतरेंगा के प्राकृतिक सौन्दर्य को पर्यटकों के लिए आकर्षक और देखने योग्य बनाने के लिए तीन विभिन्न स्थानों पर हाई-मास्क लाइट लगाने की संभावनाओं पर जोर दिया जा रहा है और क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सौर ऊर्जा से चलने वा ली हाई-मास्क लाइट लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़े: SPECIAL: विकास किस चिड़िया का नाम है 'साहब', आज भी खाट पर सवार हैं जिंदगियां !
सतरेंगा के परिसर में विशाल जलराशि के किनारे आकर्षक ओपन-थियेटर भी सज-संवर रहा है. ओपन-थियेटर का काम अगले 15 दिनों में पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस ओपन-थियेटर पर आने वाले पर्यटकों को छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. पर्यटक हर शाम यहां कैम्प-फायर के दौरान छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों, लोकगीतों का लुफ्त उठा सकेंगे. सतरेंगा में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी विकसित करने का काम तेजी से जारी है. पर्यटन मण्डल की ओर से इसके लिए जरूरी सामान और आवश्यक स्पीड बोट, जेटबोट की व्यवस्था की जा रही है.