ETV Bharat / state

सिर्फ तस्वीर: कोई कल के लिए परेशान, कोई आज की मुश्किल से अनजान - Rural women make bamboo baskets

लॉकडाउन का असर गांवों में भी दिख रहा है. दरअसल कोरबा के देवपहरी गांव में आदिवासी महिला बांस की टोकरी बनाकर आने वाले कल की तैयारी कर रही है, ताकि जब बाजार दोबारा खुले, तो उसकी अच्छी कमाई हो.

Adivasis are preparing for future during to lockdown in korba
लॉकडाउन में आदिवासी कर रहे भविष्य की तैयारी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 10:47 AM IST

कोरबा: लॉकडाउन का असर शहर के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ के गांवों में भी दिख रहा है, इस वक्त का लोग अलग-अलग तरीके से उपयोग कर रहे हैं. कोरबा जिले के देवपहरी गांव में भी ग्रामीण लॉकडाउन का उपयोग रचनात्मक कार्यों के लिए कर रहे हैं, वहीं कुछ आदिवासी महिलाओं की कमाई बंद हो जाने से उन्हें आने वाले भविष्य की भी चिंता सता रही है. ऐसी ही एक आदिवासी महिला बांस की टोकरी बनाकर आने वाले कल की तैयारी कर रही है, ताकि जब बाजार दोबारा खुले, तब तक वह अच्छी कमाई के लिए ढेर सारी टोकरियां तैयार कर ले.

Adivasis are preparing for future during to lockdown in korba
बोतल से बकरी को दूध पिलाती बच्ची

वहीं गांव में बच्चे भी अलग अलग तरीके से समय काट रहे हैं. यहां एक छोटी सी बच्ची अपनी बकरी को पुचकारते उसे बोतल से दूध पिलाती हुई मिली.

लॉकडाउन में जानवरों को भी पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है, इसलिए बच्ची बोतल से बकरी को दूध पिला रही थी.

कोरबा: लॉकडाउन का असर शहर के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ के गांवों में भी दिख रहा है, इस वक्त का लोग अलग-अलग तरीके से उपयोग कर रहे हैं. कोरबा जिले के देवपहरी गांव में भी ग्रामीण लॉकडाउन का उपयोग रचनात्मक कार्यों के लिए कर रहे हैं, वहीं कुछ आदिवासी महिलाओं की कमाई बंद हो जाने से उन्हें आने वाले भविष्य की भी चिंता सता रही है. ऐसी ही एक आदिवासी महिला बांस की टोकरी बनाकर आने वाले कल की तैयारी कर रही है, ताकि जब बाजार दोबारा खुले, तब तक वह अच्छी कमाई के लिए ढेर सारी टोकरियां तैयार कर ले.

Adivasis are preparing for future during to lockdown in korba
बोतल से बकरी को दूध पिलाती बच्ची

वहीं गांव में बच्चे भी अलग अलग तरीके से समय काट रहे हैं. यहां एक छोटी सी बच्ची अपनी बकरी को पुचकारते उसे बोतल से दूध पिलाती हुई मिली.

लॉकडाउन में जानवरों को भी पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है, इसलिए बच्ची बोतल से बकरी को दूध पिला रही थी.

Last Updated : Apr 7, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.