कोरबा: देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन से लेकर स्कूल कॉलेजों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसके साथ ही देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में छात्रों को एकता की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान बड़ी तादाद में छात्र और अधिकारी मैदान में मौजूद रहे.
महापौर ने कहा पटेल का योगदान अतुलनीय : प्रशासन द्वारा शहर के घंटाघर चौक में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यहां पर अलग-अलग स्कूलों से छात्रों को बुलाया गया . अधिकारीगण भी यहां पर मौजूद रहे, जहां मेयर राज किशोर प्रसाद ने छात्रों के लिए रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि "सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने देश को एकजुट करने का काम किया."
MCB: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेंद्रगढ़ में मैराथन दौड़
छात्रों को दिखाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की शॉर्ट फिल्म : जिले के लीड कॉलेज, इंजीनियर विश्वेश्वरैया पीजी कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने एक साथ एकता की शपथ ली. पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना ने छात्रों को एकता की शपथ दिलाई. इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया.