ETV Bharat / state

नगर पंचायत पाली में दो साल बाद सड़क निर्माण का काम शुरू, लोगों को मिलेगी राहत - सड़क निर्माण का काम

नगर पंचायत पाली के मुख्य सड़क मार्ग की दयनीय और जर्जर हालत का अब जाकर कायाकल्प हो रहा है. काफी समय से जर्जर पड़ी इस सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू हो गया है.

Road construction work started
सड़क पर किया जा रहा डामरीकरण
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:20 AM IST

कोरबा: साल 2017 को बीओटी से मुक्त हुए नगर पंचायत पाली के मुख्य सड़क मार्ग की दयनीय और जर्जर हालत का अब जाकर कायाकल्प हो रहा है. नगर पंचायत के व्यापारी और नागरिक करीब तीन साल बाद सड़क पर डामरीकरण होते देख रहे हैं.

सड़क पर किया जा रहा डामरीकरण

नेशनल हाईवे मार्ग में नगर पंचायत पाली का करीब ढाई किलोमीटर का रास्ता जर्जर हो गया था. जिसमें डामरीकृत सड़क पूरी तरह से नदारद हो गई थी. आए दिन यह सड़क जाम का पर्याय बन चुकी थी. पिछले बरसात में तो करीब 4 महीने तक कोई दिन ऐसा नहीं गुजरा था, जिस दिन इस सड़क मार्ग पर जाम नहीं लगा हो. या आवागमन बाधित न हुआ हो.

पढ़ें: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ताहीन काम, हाथों से उखड़ रही सड़क

कई बार हो चुके आंदोलन

सड़क के आसपास रहने वालेर लोग और व्यापारी तो अच्छी सड़क देखने को तरस गए थे. खराब सड़क की वजह से व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो चुका था. धूल की वजह से लोगों का स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा था. कीचड़ और धूल से लोगों का जीना मुहाल हो चुका था. सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई आंदोलन भी हुए. जिसका असर देर से ही सही लेकिन दुरुस्त पड़ा.

लोगों को मिली राहत

अंततः मार्च 2020 में करीब 8.66 करोड़ की लागत से इस ढाई किलोमीटर सड़क का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य शुरू हुआ. काफी तकलीफों के बाद बनी चमचमाती सड़क से अब लोगों को राहत मिलेगी. भूआधार से करीब ढाई से तीन फीट ऊंची सड़क का निर्माण किया गया है. वहीं इतनी ही ऊंचाई के नाली का भी निर्माण हुआ है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता संतोषजनक है. पाली नगर के लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद व्यक्त किया है.

कोरबा: साल 2017 को बीओटी से मुक्त हुए नगर पंचायत पाली के मुख्य सड़क मार्ग की दयनीय और जर्जर हालत का अब जाकर कायाकल्प हो रहा है. नगर पंचायत के व्यापारी और नागरिक करीब तीन साल बाद सड़क पर डामरीकरण होते देख रहे हैं.

सड़क पर किया जा रहा डामरीकरण

नेशनल हाईवे मार्ग में नगर पंचायत पाली का करीब ढाई किलोमीटर का रास्ता जर्जर हो गया था. जिसमें डामरीकृत सड़क पूरी तरह से नदारद हो गई थी. आए दिन यह सड़क जाम का पर्याय बन चुकी थी. पिछले बरसात में तो करीब 4 महीने तक कोई दिन ऐसा नहीं गुजरा था, जिस दिन इस सड़क मार्ग पर जाम नहीं लगा हो. या आवागमन बाधित न हुआ हो.

पढ़ें: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ताहीन काम, हाथों से उखड़ रही सड़क

कई बार हो चुके आंदोलन

सड़क के आसपास रहने वालेर लोग और व्यापारी तो अच्छी सड़क देखने को तरस गए थे. खराब सड़क की वजह से व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो चुका था. धूल की वजह से लोगों का स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा था. कीचड़ और धूल से लोगों का जीना मुहाल हो चुका था. सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई आंदोलन भी हुए. जिसका असर देर से ही सही लेकिन दुरुस्त पड़ा.

लोगों को मिली राहत

अंततः मार्च 2020 में करीब 8.66 करोड़ की लागत से इस ढाई किलोमीटर सड़क का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य शुरू हुआ. काफी तकलीफों के बाद बनी चमचमाती सड़क से अब लोगों को राहत मिलेगी. भूआधार से करीब ढाई से तीन फीट ऊंची सड़क का निर्माण किया गया है. वहीं इतनी ही ऊंचाई के नाली का भी निर्माण हुआ है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता संतोषजनक है. पाली नगर के लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.