कोरबा: कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ (road accident in urga of korba) है. उरगा के उच्चभट्टी के पास यह दुर्घटना हुई है. इसमें दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बच्चे आम तोड़ रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने बच्चों को कुचल (Car hit two children in Urga of Korba) दिया.
दुर्घटना में दोनों बच्चे की मौके (two children died in korba) पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने चक्का जाम किया है. करीब एक घंटे तक रोड पर चक्काजाम रहा. इस हादसे में मारे गए दोनों बच्चे गांव महुदा के सबरिया डेरा के रहने वाले थे.
कार छोड़कर भागा आरोपी: बता दें कि छत्तीसगढ़ के चांपा कोरबा रोड में सड़क किनारे आम तोड़ रहे दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने अपने चपेट में ले लिया. दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गए. आरोपी कार चालक, कार को घटना स्थल से लगभग 6 किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गया. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: हाइवा की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, चार लोगों की मौत
परिजनों को 25 हजार की राशि दी गई: घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने चांपा कोरबा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था. जिसे पुलिस प्रशासन ने बाद में शांत करवाया. प्रशासन द्वारा तात्कालिक राहत के लिए मृतक के परिजनों को 25-25 हजार की मुआवजा राशि दी गई है.