कोरबा: आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हादसे के विरोध में चक्का जाम कर दिया था. जिसे देर रात लगभग 12 बजे खुलवाया गया और तब जाकर ट्रैफिक पुनः बहाल हुई. इसके बाद ही पुलिस ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए चार मौतों की पुष्टि की है.
पुल से टकराये बाइक सवार: पहली घटना कटघोरा थाना के जटगा चौकी क्षेत्र की है. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. इस विषय में जटगा चौकी प्रभारी एएसआई भीमसेन यादव ने बताया कि "तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अनियांत्रिक होकर मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गए. कटघोरा से पेंड्रा रोड के गांव बरबसपुर के समीप यह घटना हुई है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों को डायल 108 की मदद से कटघोरा के अस्पताल पहुंचाया गया है."
यह भी पढ़ें: Road accident in MCB: अलग अलग दुर्घटना में 16 लोग घायल, 6 की स्थिति गंभीर
ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला 12 बजे तक चक्काजाम: दूसरी घटना कटघोरा बिलासपुर मार्ग पर हुई. जिसमें दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में भी 2 लोगों की मौत हो गयी है. तीन अन्य घायल भी हुए हैं. देर रात हुए सड़क हादसे से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए जो कि सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात लगभग 12 बजे का चक्का जाम खुलवाया. दोनों बाइक्त सवार सुतर्रा से मोहनपुर जा रहे थे. घर जाते वक्त वह हादसे का हुए शिकार हो गए. इस मामले में कटघोरा थान टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि "कटघोरा बिलासपुर रोड में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हुई हैं. विस्तृत जांच की जा रही है".