कोरबा: बिलासपुर डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट ऋषि कुमार शुक्ला रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने कोरबा पहुंचे. जहां उन्होंने कोरबा आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया. साथ ही कई बिंदुओं पर अरपीएफ निरक्षक और जवानों से चर्चा की.
कमांडेंट ऋषि कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोयला मालगाड़ी में लोड होने के बाद वह रेलवे की संपत्ति हो जाती है. कोरबा में कोयला की चोरी के मामले सामने आते हैं, जिसपर अंकुश लगाने के लिए कोरबा आरपीएफ को आदेशित किया गया है, जिसके लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही है. चर्चा करते हुए कमांडेंट ऋषि कुमार ने बताया कि रेलवे संपत्ति की चोरी ना हो, यह आरपीएफ के लिए महत्वपूर्ण कार्य है, जिसको देखते हुए कोरबा में रेलवे संपत्ति को बचाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
कोरबा: CSEB की जमीन से हटाए गए 40 परिवारों ने कहा- 'भरी बरसात में हमें बेघर कर दिया, कहां जाएं'
कोरबा आरपीएफ स्टाफ की तारीफ
आरपीएफ कमांडेंट ऋषि कुमार ने निरीक्षण के दौरान कोरबा आरपीएफ स्टाफ सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरबा में आरपीएफ स्टाफ बेहतर कार्य कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएफ बैरक का निरीक्षण करते हुए कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाएं भी देखी. साथ ही रेलवे स्टाफ के पास सैनिटाइजर, मास्क की जानकारी ली.
विश्व शरणार्थी दिवस : बांग्लादेशी शरणार्थियों को आज भी स्थायी पुनर्वास का इंतजार
जल्द होंगी महिला कांस्टेबल नियक्त, कमी होगी पूरी
बता दें कि कोरबा में महिला कांस्टेबल की एक भी नियुक्ति नहीं है, जिसके कारण कार्रवाई करने के दौरान कोरबा आरपीएफ को काफी परेशानी होती है. कार्रवाई करने के लिए चांपा आरपीएफ से मदद मांगते हुए महिला कांस्टेबल बुलाना पड़ता है. इस पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 4000 महिला कांस्टेबलों की नई भर्ती की गई है. सभी की ट्रेनिंग चल रही है, ट्रेनिंग खत्म होते ही उनकी नियुक्ति होगी, जिसके बाद कोरबा में भी महिला कांस्टेबल नियुक्त की जाएंगी.