कोरबा : हाथियों के साथ ही भालू भी कोरबा में ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बने हुए हैं. शुक्रवार को कोरकोमा के जंगल में ग्रामीण सनिक राम पर भालू ने हमला कर दिया.
भालू के हमले में घायल होने के बाद भी सनिकराम घबराया नहीं और सूझबूझ से काम लेते हुए उसने भालू पर हाथ से वार करना जारी रखा, जिसके बाद भालू उसे छोड़कर जंगल में भाग गया.
बता दें, सनिक राम मवेशी ढूंढने के लिए जंगल गया था इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया, फिलहाल घायल ग्रामीण सनिकराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.