ETV Bharat / state

विधायकों के सर्वे रिपोर्ट मामले पर राजस्व मंत्री की सफाई - विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट

korba latest news राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर सर्किट हाउस में विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर बयान दिया था. उन्होंने सर्वे रिपोर्ट पर सवाल उठाया था. अब मंत्री ने इस सर्वे रिपोर्ट पर दोबारा स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि "पुनिया जी की कोई सर्वे रिपोर्ट बनी ही नहीं है. मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है. यह मेरी छवि खराब करने का प्रयास है."

jaysingh agrawal clarification on MLA survey
सर्वे रिपोर्ट मामले पर राजस्व मंत्री की सफाई
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 6:52 PM IST

कोरबा: कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक दिन पहले बिलासपुर स्थित सर्किट हाउस में एक बयान (jaysingh agrawal clarification on MLA survey) दिया. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा तैयार की गई कांग्रेसी विधायकों की एक परफॉर्मेंस सर्वे रिपोर्ट पर उनसे सवाल पूछा गया था. जिस पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे. बयान के चर्चा में आने के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दोबारा इस सर्वे रिपोर्ट पर अपने बयान को लेकर कुछ बातें स्पष्ट की हैं. korba latest news

मंत्री का कहना है कि "पुनिया जी द्वारा ऐसी कोई रिपोर्ट तैयार ही नहीं की गई है. जब वह रिपोर्ट अस्तित्व में ही नहीं है. तब उसे मानने या ना मानने का सवाल ही पैदा नहीं होता. प्रायोजित तौर पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. यह मेरी छवि खराब करने का प्रयास है. MLA survey report in chhattisgarh

राजस्व मंत्री ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

क्या है पूरा मामला: प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट आने की खबर चर्चा में है. इसमें कमजोर परफॉर्मेंस करने वाले विधायकों की एक लिस्ट तैयार किये जाने की बात सामने आ रही है. आने वाले चुनाव में कमजोर परफॉर्मेंस वाले विधायकों के टिकट काटे जाने की भी चर्चाएं हैं. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सोमवार को बिलासपुर प्रवास (Revenue Minister jaysingh agrawal) पर थे. जहां उनसे इसी सर्वे रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस सर्वे रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा "इस तरह की किसी भी सर्वे रिपोर्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्हें इस तरह के किसी भी सर्वे की कोई जानकारी भी नहीं दी गई है."

यह भी पढ़ें: सरगुजा में नाचते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा ईसाई आदिवासी समाज


"ऐसी किसी भी सर्वे रिपोर्ट का अस्तित्व ही नहीं": मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बयान जारी कर इस सर्वे रिपोर्ट के अस्तित्व को ही नकारा है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "मेरी जानकारी के मुताबिक पुनिया जी ने ना ही ऐसा कोई सर्वे कराया है, ना ही इस तरह की कोई जानकारी हमको दी है. ना पूनिया जी से हमारी इस संबंध में आज तक कोई चर्चा ही हुई है."

बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का लगाया आरोप: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के दिखाया जा रहा है. बिलासपुर के सर्किट हाउस में एक दूसरे मामले में चर्चा चल रही थी. वहां मैंने यही कहा था कि मुझे ऐसे किसी भी सर्वे रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है. ना ही ऐसी किसी चीज को मैं मानता हूं. तो जब ऐसा कोई सर्वे हुआ ही नहीं है. उसकी कोई रिपोर्ट ही नहीं है. तब इस बारे में अनर्गल बातें दिखाकर मेरी छवि खराब करने का ही प्रयास है. पुनिया जी हमारे सर्वमान्य नेता हैं. उनके मार्गदर्शन में ही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है. उनका मैं बेहद सम्मान करता हूं. इसलिए ऐसा संभव ही नहीं है कि उनके खिलाफ हम लोग कोई भी बात कहें."

कोरबा: कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक दिन पहले बिलासपुर स्थित सर्किट हाउस में एक बयान (jaysingh agrawal clarification on MLA survey) दिया. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा तैयार की गई कांग्रेसी विधायकों की एक परफॉर्मेंस सर्वे रिपोर्ट पर उनसे सवाल पूछा गया था. जिस पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे. बयान के चर्चा में आने के बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दोबारा इस सर्वे रिपोर्ट पर अपने बयान को लेकर कुछ बातें स्पष्ट की हैं. korba latest news

मंत्री का कहना है कि "पुनिया जी द्वारा ऐसी कोई रिपोर्ट तैयार ही नहीं की गई है. जब वह रिपोर्ट अस्तित्व में ही नहीं है. तब उसे मानने या ना मानने का सवाल ही पैदा नहीं होता. प्रायोजित तौर पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. यह मेरी छवि खराब करने का प्रयास है. MLA survey report in chhattisgarh

राजस्व मंत्री ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

क्या है पूरा मामला: प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट आने की खबर चर्चा में है. इसमें कमजोर परफॉर्मेंस करने वाले विधायकों की एक लिस्ट तैयार किये जाने की बात सामने आ रही है. आने वाले चुनाव में कमजोर परफॉर्मेंस वाले विधायकों के टिकट काटे जाने की भी चर्चाएं हैं. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सोमवार को बिलासपुर प्रवास (Revenue Minister jaysingh agrawal) पर थे. जहां उनसे इसी सर्वे रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस सर्वे रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा "इस तरह की किसी भी सर्वे रिपोर्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्हें इस तरह के किसी भी सर्वे की कोई जानकारी भी नहीं दी गई है."

यह भी पढ़ें: सरगुजा में नाचते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा ईसाई आदिवासी समाज


"ऐसी किसी भी सर्वे रिपोर्ट का अस्तित्व ही नहीं": मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बयान जारी कर इस सर्वे रिपोर्ट के अस्तित्व को ही नकारा है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "मेरी जानकारी के मुताबिक पुनिया जी ने ना ही ऐसा कोई सर्वे कराया है, ना ही इस तरह की कोई जानकारी हमको दी है. ना पूनिया जी से हमारी इस संबंध में आज तक कोई चर्चा ही हुई है."

बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का लगाया आरोप: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के दिखाया जा रहा है. बिलासपुर के सर्किट हाउस में एक दूसरे मामले में चर्चा चल रही थी. वहां मैंने यही कहा था कि मुझे ऐसे किसी भी सर्वे रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है. ना ही ऐसी किसी चीज को मैं मानता हूं. तो जब ऐसा कोई सर्वे हुआ ही नहीं है. उसकी कोई रिपोर्ट ही नहीं है. तब इस बारे में अनर्गल बातें दिखाकर मेरी छवि खराब करने का ही प्रयास है. पुनिया जी हमारे सर्वमान्य नेता हैं. उनके मार्गदर्शन में ही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है. उनका मैं बेहद सम्मान करता हूं. इसलिए ऐसा संभव ही नहीं है कि उनके खिलाफ हम लोग कोई भी बात कहें."

Last Updated : Nov 8, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.