कोरबा: जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. सोमवार शाम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक और महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए सार्वजनिक उपक्रम के उच्चाधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि वह सड़क निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करें और आगे आए. शासन-प्रशासन से उन्हें हर संभव सहयोग मिलेगा.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने SECL, बालको, NTPC, IOCL और अन्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों से एक बार फिर जिले की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों को तत्परता से पूरा करने को कहा है. अग्रवाल ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में बैठक लेते हुए सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों को कहा कि जिले की जर्जर सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों को बनाने के कामों को प्राथमिकता से पूरा कराना है.इसके लिए शासन-प्रशासन से सहयोग लेने को भी कहा.
'सड़कों को विकास कार्यों में दें प्राथमिकता'
मंत्री ने बैठक में कहा कि सड़कें इस जिले की जरूरत हैं, राज्य सरकार के लिये भी सड़कें विकास कार्यों में प्राथमिकता पर हैं. सड़क बनाने के सभी कामों में तेजी से स्वीकृति देने और राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये. उन्होंने हर एक सड़क के लिये समयबद्ध कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया और निर्धारित की गई समयावधि में ही काम पूरा करने के निर्देश दिये. बैठक में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर किरण कौशल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा सहित SECL, बालको, NTPC, IOCL, सीएसईबी और अन्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
पढ़ें: हम मजबूर: गोद में बच्चा और पैरों में घाव लिए फिर से घर छोड़कर निकले मजदूर
सीतामणी से इमलीडुग्गू का काम जल्द शुरू करने के निर्देश
बैठक में राजस्व मंत्री ने सीतामणि से इमलीडुग्गु चौक तक सड़क निर्माण का काम SECL कोरबा को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये. इसके अलावा दर्री डैम से गोपालपुर तक टू-लेन सड़क के लिये डिवाइडर, नाली, कन्वर्ट, फिलिंग कार्य और बिजली के कामों के लिए इस माह के अंत तकNTPC प्रबंधन द्वारा स्वीकृति की कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. राजस्व मंत्री ने ध्यानचंद चौक से रूमगरा होते हुए परसाभाठा चौक तक सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने के निर्देश बालको प्रबंधन को दिये. उन्होंने साकेत भवन निगम कार्यालय से लेकर परसाभाठा चौक तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे सहित अन्य कार्य शुरू करने के लिए भी बालको प्रबंधन से प्रगति की जानकारी ली.
खनिज न्यास से 10 करोड़ है स्वीकृत
बैठक में कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि नगर निगम कोरबा क्षेत्र में जिला खनिज न्यास मद से दस करोड़ रुपये लागत की आंतरिक सड़कें बनाने को मंजूरी दी गई है. सीएसईबी चौक से सुनालिया ब्रिज सड़क नवीनीकरण, सुनालिया चौक से गौमाता चैक सड़क नवीनीकरण, महाराणा प्रताप चैक से गुरू घासीदास चौक सड़क नवीनीकरण, घंटाघर चौक से महाराणा प्रताप चौक सड़क नवीनीकरण, घंटाघर चौक से शास्त्री चौक सड़क नवीनीकरण, आईटीआई चौक से सीएसईबी चौक सड़क नवीनीकरण और शास्त्री चौक से रिस्दी चैक तक सड़क नवीनीकरण का काम इसमें शामिल है.