कोरबा : जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में रोजाना 10 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. आम लोगों और मजदूरों के बाद कोरोना ने अब सरकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. SDM और तहसीलदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पोड़ी-उपरोड़ा की तहसील और एसडीएम दफ्तर को सील कर दिया गया है. गुरुवार को भी तहसील कार्यालय में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद पोड़ी-उपरोड़ा के राजस्व और तहसील दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया.
पोड़ी-उपरोड़ा अनुविभाग के SDM और तहसीलदार समेत उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सैनेटाइज करते हुए तहसील कार्यालय और एसडीएम दफ्तर को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सील कर दिया.
तहसील कार्यालय में प्यून निकला कोरोना पॉजिटिव
वहीं गुरुवार को हुए कैम्पिंग टेस्ट में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव पाया गया मरीज कोनकोना गांव का रहने वाला है, जो तहसील कार्यालय में प्यून का काम करता है. वहीं संक्रमित तहसील कर्मी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़ें: कांकेर: कलेक्ट्रेट में रीडर और दो क्लर्क कोरोना संक्रमित, कार्यालय को किया गया सील
बता दें कि खंड के दोनों दफ्तरों में ताला लटकने से अब वहां के 219 गांवों का कामकाज ठप हो गया है. पोड़ी-उपरोड़ा तहसील और SDM कार्यालय में कर्मचारियों का सैंपल लिया जाना बाकी है. साथ ही SDM और तहसीलदार के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है, ताकि उन लोगों के भी सैंपल लिए जा सकें. जानकारी के मुताबिक पहले सिर्फ कोरबा जिले के शहरी क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ था, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीज मिलने के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ 2,284 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात तक 1,447 और नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में गुरुवार को कुल 2,284 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं गुरुवार को 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. गुरुवार को मिले नए कोरोना मरीजों के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है, जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 315 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.