कोरबा: शहर के पोड़ीबहार क्षेत्र में रहने वाले प्यारे लाल वस्त्रकार कोरबा वन मंडल में बतौर चालक के पद पर पदस्थ थे. उन्होंने करीब 30 साल विभाग में सेवा दी है. इस दौरान उन्होंने विभागीय खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया. वे राज्यस्तरीय के अलावा दिल्ली, हैदराबाद, कोयंबटूर समेत अन्य बड़े शहरों में आयोजित पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किया है.
साल 2019 में 62 साल की आयु पूरी होने पर उन्हें सेवानिवृत्त किया गया. विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद भी खेल के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ. उन्होंने एक बार फिर जिले का नाम राज्य में रोशन किया है. भिलाई के सेक्टर 6 में 2 से 4 जनवरी तक राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वस्त्रकार भी इनमें शामिल थे. उन्होंने अपने वर्ग में शुरुआती दौर से ही बेहतर करना शुरू किया. प्रदर्शन अंतिम दौर तक जारी रहा. वस्त्रकार ने 64 साल की उम्र में 85 किलो वजन उठाकर द्वितीय स्थान हासिल किया है.
इंटरनेशनल स्पर्धा में खेलना है लक्ष्य
प्यारेलाल वस्त्रकार ने बताया कि पहले वे दौड़ का अभ्यास करते थे. उन्हें संगठन के प्रांत अध्यक्ष राजकुमार पांडे और सहकर्मी राधेश्याम मिश्रा ने पावरलिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया. स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद अब उनका लक्ष्य इंटरनेशनल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है.
पढ़े: सांसद दीपक बैज ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ
रोज करते हैं अभ्यास
उनके जुनून को देखते हुए पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी और मुख्य सचिव ने रजत पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है. उन्होंने घर पर ही जिम बना लिया है. वन विभाग में नौकरी करते हुए पावर लिफ्टिंग में झंडा गाड़ने वाले वस्त्रकार का जुनून सेवानिवृत होने के बाद भी काम नहीं हुआ. अपने चार-पांच साथियों के साथ प्रतिदिन 3 घंटे का अभ्यास करते हैं.