कोरबा: जिले के रलिया क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रभा सिंह तंवर और हरदीबाजार क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन ने क्षेत्र की सड़कों में लगने वाली स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर एसईसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अधिकारियों को कहां कि बीते कई सालों से क्षेत्र के आम नागरिकों को आवाजाही के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब सड़कें, वॉइस स्ट्रीट लाइट नहीं होने से इन सड़कों पर पिछले कुछ सालों में कई प्रकार की दुर्घटना हुई.
खराब सड़कों की वजह से लोगों जान तक चली गई. सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बड़े-बड़े गड्ढे और बड़ी गाड़ियों के परिचालन से सड़क में भारी दबाव बना रहता है. धूल की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कई प्रकार के बीमारियों से क्षेत्र के लोग ग्रसित हो रहे हैं. जिसे लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कई बार एसईसीएल प्रशासन को अवगत कराया है. जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. जिसे लेकर एक बार फिर एसईसीएल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है.
पढ़ें-ऑनलाइन ठगी के गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 15 दिनों के अंदर यदि सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन के लोगों की होगी.जनप्रतिनिधियों के साथ रलिया के सरपंच, हरदी बाजार के सरपंच, सराई सिगार के सरपंच भी मौजूद रहे.