कोरबा : शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने 13 दिसंबर 2021 को चौकी में उपस्थित अपनी 16 वर्षीय भतीजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लिखित शिकायत में पुलिस से कहा गया था कि 16 वर्षीय नाबालिग भतीजी 10 की सुबह 9 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जो स्कूल से छुट्टी होने के बाद शाम तक वापस घर नहीं लौटी है. सूचना पर पुलिस की मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी दीपक साक्या को (Rape accused arrested from Ambala) हरियाणा से गिरफ्तार किया. नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया है.
हरियाणा के अंबाला से हुई बरामदगी
इस मामले में पीड़िता ने स्कूल सहित अपने आसपास के रिश्तेदारों से भतीजी के बारे में पूछताछ की. लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मानिकपुर चौकी पहुंची. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान अपहृता के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर अम्बाला (हरियाणा) रवाना की गई. वहां काफी मशक्कत के बाद अंबाला निवासी आरोपी दीपक साक्या (19 वर्ष) पिता राज कुमार साक्या के कब्जे से अपहृता को छुड़ा लिया गया. नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
सोशल मीडिया के जरिए हुआ था संपर्क
इस मामले में मानिकपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग आरोपी के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच बातचीत हुई और आरोपी के झांसे में आकर वह अंबाला तक पहुंच गई थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम अंबाला भेजी गई थी. नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा गया है.