कोरबा: भारत रक्षा मंच ने रविवार को CAA, NRC और NPR के समर्थन में तिरंगा रैली और सभा आयोजित की. इस रैली का आयोजन प्रशासन की अनुमति नहीं देने के बाद भी किया गया.
CAA, NRC और NPR के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने 500 मीटर लंबा तिरंगा लहराया और शहर में जय श्रीराम और भारत माता की जयकारे लगाए. इस सभा से भी पहले संविधान बचाओ, देश बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति इसके खिलाफ शहर में 3 बार धरना प्रदर्शन कर चुकी है. इस के जवाब में रविवार को भारत रक्षा मंच की विशाल तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर घंटाघर में आम सभा में तब्दील हो गई.
भारत अब टूटेगा नहीं बल्कि जुड़ेगा
प्रमुख वक्ता के रूप में संत बालक दास महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि 'भारत अब टूटेगा नहीं बल्कि जुड़ेगा. अखंड भारत का सपना साकार होगा. हमने कभी भी किसी को अधिकार से वंचित नहीं किया है न ही किसी का अधिकार छीना है. फिर क्यों हमसे अधिकार मांगा जा रहा है. उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता का हवाला देते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी भी नागरिक का अधिकार नहीं छीनता.'
पढ़ें- जांजगीर चांपा: CAA,NRC और NPR के विरोध में निकाली गई रैली
संत बालक दास का ओवैसी पर हमला
संत बालक दास ने AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 'इस देश से किसी को बाहर नहीं किया जा रहा है जो देश के हैं, देश उनके साथ है. बेवजह यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें भारत से बाहर भेजा जा रहा है. क्या ऐसा सोचने वाले लोगों को पहले ही सपना आया है.'