कोरबा: कोरबा बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में डॉक्टर राजीव सिह ने बाजी मारी है. उन्हें कोरबा बीजेपी का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्ष पद के लिए जिले के तमाम दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर डॉक्टर राजीव सिंह पर भरोसा जताया और उन्हें नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.
डॉ. राजीव जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में दूर-दूर तक शामिल नहीं थे. ऐसा माना जा रहा था कि महासचिव तरुण मिश्रा, गोपाल मोदी जैसे नामों पर मुहर लग सकती है, लेकिन सभी को चौंकाते हुए अब डॉ. राजीव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुका है. जो कि वर्तमान में पूर्वांचल विकास समिति के साथ ही जिला डेंटल एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं. राजीव विशुद्ध तौर पर संघ परिवार से आने वाले भगवा झंडा धारी के तौर पर पहचाने जाते हैं. कुछ समय पहले NRC कानून के पक्ष में इन्होंने विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था. जिसमें प्रदेश भर से लोग शामिल हुए थे. रैली में जनसैलाब उमड़ा था. रैली लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही थी.
पढ़ें- जगदलपुर देश का पहला नगर निगम जहां शहरी लोगों को मिला वन भूमि का अधिकार
सबको साथ लेकर चलने की चुनौती
डॉ. राजीव वैसे तो किसी एक खेमे के नहीं है. लेकिन फिर भी उनके समक्ष अब सबको साथ लेकर चलने की चुनौती होगी. जिले में ऐसे कई दिग्गज बीजेपी नेता हैं, जो कि राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं और उनका कद भी संगठन में काफी बड़ा है. हालांकि राजीव एक निर्विवाद चेहरा हैं और छवि भी साफ-सुथरी है. जिससे कि संगठन में उनका विरोध नहीं है.