कोरबा: जिले में गुरुवार के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. कुछ दिनों से बारिश और बदली के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को भी दिनभर बदली छायी रही और शाम के समय तेज बारिश हुई. इसी तरह बुधवार को भी बादल छाए रहे. गुरुवार को हल्की धूप हुई, लेकिन शाम को मौसम ने फिर करवट बदली. मौसम में आए बदलाव से स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.
तापमान में गिरावट
पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिले के तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावाना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो शनिवार को भी मौसम में ठंडक बनी रहेगी. रविवार को मौसम साफ हो सकता है.
बदहाल सड़कों ने बढ़ाई समस्या
दूसरी ओर जिले में सड़कों की बदहाली किसी से भी छुपी नहीं है. सीएम की घोषणा और राजस्व मंत्री के प्रयासों के बाद भी सड़कों की स्थिति वैसी ही है जैसे पहले थी. बारिश में सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गए हैंं. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. पिछले 1 साल से सड़कों की स्थिति बदहाल है. शासन और प्रशासन इसे सुधारने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है.