ETV Bharat / state

कोरबा: बारिश से बर्बाद हुई सड़क की मरम्मत शुरू, सोशल डिस्टेंस के साथ करना होगा काम

कोरबा के उरगा से उरभिट्ठी तक सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है. रविवार से PWD सड़क की मरम्मत का काम करा रहा है.

Repair of road damaged by rain starts
सड़क की मरम्मत शुरू
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:51 PM IST

कोरबा: उरगा से उरभिट्ठी तक सड़क का बुरा हाल है. बारिश के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं. इसकी वजह से आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लोगों की समस्या को देखते हुए PWD ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

सड़क की मरम्मत शुरू

उरगा चौक से लेकर उरभिट्ठी तक की सड़क में कई गड्ढे बन गए हैं. 20 साल पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था. इसके बाद से इस सड़क पर कई बार पैच वर्क कराया जा चुका है, लेकिन सड़क ठीक नहीं हो सकी. बारिश के कारण इस सड़क की हालत और भी खराब हो गई है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.

पढ़ें छत्तीसगढ़: फिर बदल सकता है मौसम, एक हफ्ते में मानसून पहुंचने की संभावना


बारिश के मौसम में खराब हो जाती है सड़क

कोरबा से चांपा मार्ग पर चलने वाले लोगों ने बताया कि वो बरसात के समय कीचड़ के साथ ही गड्ढे में भरे पानी और गर्मी में धूल से परेशान रहते हैं. फिलहाल अभी कोरबा-चांपा मार्ग की मरम्मत का काम शुरू हो गई है. वहीं जल्द ही कोरबा-चांपा मार्ग बन जाता है तो, इसपर चलने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी. वहीं कोरबा से चांपा मार्ग पर कार्य कर रहे हाइवे सुपरवाइजर फुलेश्वर कुमार साहू ने बताया कि, हमें 1 महीने का समय दिया गया है, अगर मौसम ठीक रहा तो हम 1 महीने में सड़क का काम पूरा कर लेंगे, लेकिन अगर कहीं बारिश हो गई तो 1 महीने से ज्यादा समय भी लग सकता है.

ठेकेदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सड़क और भवन के निर्माण का काम एक बार फिर से शुरु हो चुका है. साथ ही लॉकाडाउन के होने से और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ठेकेदारों को कोरोना के बचाव के साथ काम कराने की नसीहत दी गई है. सरकार ने देश में अनलॉक तो कर दिया है, लेकिन काम के दौरान कोरोना से बचाव पर ध्यान रखने की बात भी कही है. वहीं निर्माण कार्य के वक्त ठेकेदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

कोरबा: उरगा से उरभिट्ठी तक सड़क का बुरा हाल है. बारिश के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं. इसकी वजह से आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लोगों की समस्या को देखते हुए PWD ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

सड़क की मरम्मत शुरू

उरगा चौक से लेकर उरभिट्ठी तक की सड़क में कई गड्ढे बन गए हैं. 20 साल पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था. इसके बाद से इस सड़क पर कई बार पैच वर्क कराया जा चुका है, लेकिन सड़क ठीक नहीं हो सकी. बारिश के कारण इस सड़क की हालत और भी खराब हो गई है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.

पढ़ें छत्तीसगढ़: फिर बदल सकता है मौसम, एक हफ्ते में मानसून पहुंचने की संभावना


बारिश के मौसम में खराब हो जाती है सड़क

कोरबा से चांपा मार्ग पर चलने वाले लोगों ने बताया कि वो बरसात के समय कीचड़ के साथ ही गड्ढे में भरे पानी और गर्मी में धूल से परेशान रहते हैं. फिलहाल अभी कोरबा-चांपा मार्ग की मरम्मत का काम शुरू हो गई है. वहीं जल्द ही कोरबा-चांपा मार्ग बन जाता है तो, इसपर चलने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी. वहीं कोरबा से चांपा मार्ग पर कार्य कर रहे हाइवे सुपरवाइजर फुलेश्वर कुमार साहू ने बताया कि, हमें 1 महीने का समय दिया गया है, अगर मौसम ठीक रहा तो हम 1 महीने में सड़क का काम पूरा कर लेंगे, लेकिन अगर कहीं बारिश हो गई तो 1 महीने से ज्यादा समय भी लग सकता है.

ठेकेदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सड़क और भवन के निर्माण का काम एक बार फिर से शुरु हो चुका है. साथ ही लॉकाडाउन के होने से और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ठेकेदारों को कोरोना के बचाव के साथ काम कराने की नसीहत दी गई है. सरकार ने देश में अनलॉक तो कर दिया है, लेकिन काम के दौरान कोरोना से बचाव पर ध्यान रखने की बात भी कही है. वहीं निर्माण कार्य के वक्त ठेकेदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.