कोरबा: शहर में CAA, NRC और NPR के विरोध में हजारों की तादाद में लोग जुटे. घंटाघर स्थित अंबेडकर ओपन थिएटर ऑडिटोरियम में हजारों लोग पहुंचे और अपना विरोध जताया. जिले के साथ-साथ राज्य और दूसरे राज्य के लोगों को भी रैली और सभा में आमंत्रित किया गया था.
आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के नेताओं को बुलाया गया था. इसके साथ ही यूपी से भी मुस्लिम समाज के लीडर पहुंचे हुए थे. जिन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर अपने विचार रखे.
CAA को बताया काला कानून
सभी ने इस कानून को काला कानून करार देते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की विभाजनकारी निति है. जिसका हम विरोध कर रहें है. जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ओपन थिएटर में सभा के आयोजन के बाद संविधान बचाओ सभा ने रैली का आयोजन किया. रैली के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.