कोरबा: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 में कोरोना पाॅजिटिव मरीज के शव के अंतिम संस्कार के खिलाफ बस्ती के लोगों ने मोर्चा खोल दिया. रविवार को प्रशासन की ओर से दैहानपारा के समीप अंतिम संस्कार की तैयारी की खबर जैसे ही बस्ती के लोगों को लगी वे एकत्र हो गए और इसका विरोध करने लगे. पुलिस और प्रशासन के समझाइश के बाद भी लोग विरोध करने से पीछे नहीं हटे मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
प्रदर्शन पर बैठ लोगों ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को गांव के आसपास न दफनाकर कहीं और दफनाया जाए. इसी बीच पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस और महिला पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के सिर पर चोट लग गई. लोगों का विरोध वह अभी भी जारी है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 1,513 मरीज, कुल मरीजों की संख्या 28,746
दैहानपारा के समीप स्थान का चयन
बता दें, प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दैहानपारा के समीप स्थान का चयन किया है. 25 अगस्त को एक शव का अंतिम संस्कार यहीं किया गया था. इसके बाद कलेक्टर से लिखित में स्थान बदलने की मांग की गई थी. बस्ती के लोग विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर प्रशासन और निगम के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.
सीएम भूपेश के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना सीएम के दफ्तर तक पहुंच चुका है. सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट किया है. उन्होंने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.