ETV Bharat / state

शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची प्रशासन की टीम, विरोध में धरने पर बैठे लोग - Corona infected in korba

बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 में कोरोना पाॅजिटिव शख्स की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार के खिलाफ बस्ती के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए शव को बस्ती से दूर जलाने की बात कही. इस बात को लेकर पुलिस प्रशासन और लोगों के बीच हथापाई भी हुई.

Corona infected in korba
विरोध में बैठे लोग
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 7:51 PM IST

कोरबा: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 में कोरोना पाॅजिटिव मरीज के शव के अंतिम संस्कार के खिलाफ बस्ती के लोगों ने मोर्चा खोल दिया. रविवार को प्रशासन की ओर से दैहानपारा के समीप अंतिम संस्कार की तैयारी की खबर जैसे ही बस्ती के लोगों को लगी वे एकत्र हो गए और इसका विरोध करने लगे. पुलिस और प्रशासन के समझाइश के बाद भी लोग विरोध करने से पीछे नहीं हटे मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची प्रशासन की टीम

प्रदर्शन पर बैठ लोगों ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को गांव के आसपास न दफनाकर कहीं और दफनाया जाए. इसी बीच पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस और महिला पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के सिर पर चोट लग गई. लोगों का विरोध वह अभी भी जारी है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 1,513 मरीज, कुल मरीजों की संख्या 28,746

दैहानपारा के समीप स्थान का चयन

बता दें, प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दैहानपारा के समीप स्थान का चयन किया है. 25 अगस्त को एक शव का अंतिम संस्कार यहीं किया गया था. इसके बाद कलेक्टर से लिखित में स्थान बदलने की मांग की गई थी. बस्ती के लोग विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर प्रशासन और निगम के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.

सीएम भूपेश के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव

बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना सीएम के दफ्तर तक पहुंच चुका है. सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट किया है. उन्होंने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

कोरबा: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. बालको नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 में कोरोना पाॅजिटिव मरीज के शव के अंतिम संस्कार के खिलाफ बस्ती के लोगों ने मोर्चा खोल दिया. रविवार को प्रशासन की ओर से दैहानपारा के समीप अंतिम संस्कार की तैयारी की खबर जैसे ही बस्ती के लोगों को लगी वे एकत्र हो गए और इसका विरोध करने लगे. पुलिस और प्रशासन के समझाइश के बाद भी लोग विरोध करने से पीछे नहीं हटे मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची प्रशासन की टीम

प्रदर्शन पर बैठ लोगों ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को गांव के आसपास न दफनाकर कहीं और दफनाया जाए. इसी बीच पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस और महिला पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के सिर पर चोट लग गई. लोगों का विरोध वह अभी भी जारी है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 1,513 मरीज, कुल मरीजों की संख्या 28,746

दैहानपारा के समीप स्थान का चयन

बता दें, प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दैहानपारा के समीप स्थान का चयन किया है. 25 अगस्त को एक शव का अंतिम संस्कार यहीं किया गया था. इसके बाद कलेक्टर से लिखित में स्थान बदलने की मांग की गई थी. बस्ती के लोग विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर प्रशासन और निगम के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.

सीएम भूपेश के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव

बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना सीएम के दफ्तर तक पहुंच चुका है. सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट किया है. उन्होंने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.