कोरबा: छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीट मानी जाती है. इस सीट से वर्तमान में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एक बार सांसद रह चुके हैं. चरणदास महंत को यहां से जीतने के बाद केंद्रीय कैबिनेट में भी जगह मिली थी. कहते हैं कि, कोरबा से जीतने वाले प्रत्याशियों को कैबिनेट में जगह मिलती है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली मरवाही विधानसभा से प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी का कब्जा
2009 में बनी कोरबा लोकसभा एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी के पास रही है. इस सीट को लेकर भी दिलचस्प रहा है कि यह सीट जिसके पास रही है केंद्र में सरकार भी उसी की रही है. वर्तमान में यह सीट बीजेपी के पास है और बंशीलाल महतो यहां से सांसद हैं. हालांकि बंशीलाल को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है, लेकिन इस सीट को अब भी वीआईपी सीट ही माना जाता है. बंशीलाल के कार्यकाल में कोरबा लोकसभा में रेलवे का मुद्दा काफी चर्चा में रही है.
सांसद से संतुष्ट नहीं है जनता
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद बंशीलाल महतो ने अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 22.47 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जबकि उनको सांसद निधि के तहत 25.36 करोड़ रुपए जारी किए गए थे. सांसद के कार्यकाल को लेकर उनके क्षेत्र की जनता की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. कई लोग उनके काम से संतुष्ट हैं, तो किसी को अपने सांसद से बहुत शिकायतें भी हैं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि, जितनी उनको अपने सांसद से उम्मीद थी, उतना काम वे नहीं कर सके.
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सांसद
क्षेत्र के कई लोगों ने कहा कि, सांसद अपने काम पर खरे नहीं उतरे, जिसकी झलक विधानसभा चुनाव में देखने को भी मिली. शायद इसलिए ही पार्टी ने मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया है. इस सीट से वर्तमान सांसद बंशीलाल महतो हैं, लेकिन बीजेपी ने महतो का टिकट काटकर ज्योति नंद दुबे को इस बार मैदान में उतारा है.