कोरबा : कोरोना के कारण राजनीतिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. अब कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने के लिए राजनीतिक दल भी वर्चुअल रैली पर जोर दे रहे हैं. मोदी सरकार के 2.0 की उपलब्धियां गिनाने के लिए 28 जून को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. कोरबा में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. रैली की तैयारियों के संबंध में जानकारी देने के लिए बीजेपी कोरबा के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
बीजेपी लगातार कई आयोजन कर रही
वर्चुअल रैली के संबंध में पूर्व मेयर जोगेश लांबा ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों और खास तौर पर मोदी 2.0 की ओर से किए गए कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी लगातार कई आयोजन कर रही है. कुछ दिन पहले ही इसी तरह केंद्र के बड़े नेता वर्चुअली लोगों से जुड़े थे.
वर्चुअल रैली से जुड़ सकेंगे लोग
अब आने वाली 28 तारीख को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि कार्यकर्ता और सामान्य लोग भी बढ़-चढ़कर इस वर्चुअल रैली से जुड़ सकें.
प्रदेश को 3 लाख कोरबा को 20 हजार का लक्ष्य
लांबा ने बताया कि वर्चुअल रैली से लोगों को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ को 3 लाख का टारगेट मिला है. वहीं कोरबा जिले से 20 हजार लोगों को वर्चुअल रैली से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शिवराज 28 तारीख को यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर वर्चुअली कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.