ETV Bharat / state

कोरबा:पीठासीन अधिकारी पर आदिवासी प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोकने का आरोप

कोरबा के श्यांग में उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई है. ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर आदिवासी प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोकने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 7:30 PM IST

Presiding officer accused of taking away tribal rights at Deputy sarpanch election
पीठासीन अधिकारी पर आदिवासी अधिकार छिनने का आरोप

कोरबा: पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत श्यांग में उपसरपंच के लिए चुनाव हो रहा है. यहां ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर आदिवासी प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने का आरोप लगाया है.आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच पद आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. सरपंच चुनाव के बाद अब उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन इस बीच ग्रामीणों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी आदिवासी प्रत्याशी पर उप सरपंच के लिए चुनाव नहीं लड़ने और नाम वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं.

पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की शिकायत

ग्रामीण दीपक सिंह राठिया ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है कि 'उप सरपंच पद सामान्य वर्ग के लिए है लिहाजा आदिवासी प्रत्याशी भी उप सरपंच पद पर भाग्य आजमा सकते हैं अधिकांश पंच आदिवासी प्रत्याशी को उपसरपंच बनाना चाह रहे हैं लेकिन पीठासीन अधिकारी इससे सहमत नहीं है वह गैर आदिवासी वर्ग को ही उपसरपंच बनाना चाह रहे हैं'

ग्रामीणों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि 'आदिवासी उपसरपंच प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतर पाएंगे क्योंकि सरपंच पद पूर्व में ही आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है लिहाजा उपसरपंच पद गैर आदिवासियों के लिए है. आदिवासियों के लिए नहीं है. साथ ही यदि कोई आदिवासी उपसरपंच प्रत्याशी नामांकन करता भी है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

सरपंच धर्म सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के दबाव में आदिवासी प्रत्याशी उपसरपंच मैदान में नहीं उतर पा रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन के अधिकारियों को शीघ्र हस्तक्षेप कर मामले का निपटारा करना चाहिए.

कोरबा: पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत श्यांग में उपसरपंच के लिए चुनाव हो रहा है. यहां ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर आदिवासी प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने का आरोप लगाया है.आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच पद आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. सरपंच चुनाव के बाद अब उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन इस बीच ग्रामीणों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी आदिवासी प्रत्याशी पर उप सरपंच के लिए चुनाव नहीं लड़ने और नाम वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं.

पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की शिकायत

ग्रामीण दीपक सिंह राठिया ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है कि 'उप सरपंच पद सामान्य वर्ग के लिए है लिहाजा आदिवासी प्रत्याशी भी उप सरपंच पद पर भाग्य आजमा सकते हैं अधिकांश पंच आदिवासी प्रत्याशी को उपसरपंच बनाना चाह रहे हैं लेकिन पीठासीन अधिकारी इससे सहमत नहीं है वह गैर आदिवासी वर्ग को ही उपसरपंच बनाना चाह रहे हैं'

ग्रामीणों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि 'आदिवासी उपसरपंच प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतर पाएंगे क्योंकि सरपंच पद पूर्व में ही आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है लिहाजा उपसरपंच पद गैर आदिवासियों के लिए है. आदिवासियों के लिए नहीं है. साथ ही यदि कोई आदिवासी उपसरपंच प्रत्याशी नामांकन करता भी है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

सरपंच धर्म सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के दबाव में आदिवासी प्रत्याशी उपसरपंच मैदान में नहीं उतर पा रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन के अधिकारियों को शीघ्र हस्तक्षेप कर मामले का निपटारा करना चाहिए.

Last Updated : Feb 26, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.