हर साल की तरह इस बार भी पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पाली में ऐतिहासिक शिव मंदिर है, जिसकी बड़ी मान्यता है. हर साल महाशिवरात्रि और सावन में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं.
महाशिवरात्रि पर खास महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार पाली के हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में इसका आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रदेश के अलग-अलग जगहों से कलाकार आएंगे और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि, 'पाली महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. महोत्सव के लिए सिटी बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं'. कलेक्टर ने बताया कि पानी, बिजली और पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के कार्ड भी छप गए हैं. 4 मार्च के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे. समापन यानि 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे.