ETV Bharat / state

कोरबा : मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना, पांच निकाय में होगी वोटिंग - 21 दिसंबर को मतदान

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में मतदान दलों को मतदान सामाग्री बांटी गई.

Polling staff left for Polling centers in korba
मतदान दल रवाना
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 6:48 PM IST

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए एक ही दिन बाकी है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 21 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं, जिसके लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई. जिसके बाद मतदान दल केंद्रो के लिए रवाना हो गए.

मतदान दल रवाना

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के 5 निकायों में 387 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार की सुबह झगरहा के आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज से 307 मतदान केंद्रो के लिए मदतान सामाग्री वितरित की गई. इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

पांच निकायों की स्थिति

  • कुल मतदान केंद्र - 387
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 231
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 25
  • सामान्य मतदान केंद्र - 131

कोरबा नगर पालिक निगम

  • कुल मतदान केंद्र - 307
  • सहायक मतदान केंद्र - 1
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 198
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22

दीपका नगर पालिका परिषद्

  • कुल मतदान केंद्र - 30
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 14
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 3

कटघोरा नगर पालिका परिषद्

  • कुल मतदान केंद्र - 20
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 8

नगर पंचायत पाली

  • कुल मतदान केंद्र - 15
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 3

नगर पंचायत छुरीकला

  • कुल मतदान केंद्र - 15
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 8

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए एक ही दिन बाकी है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 21 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं, जिसके लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई. जिसके बाद मतदान दल केंद्रो के लिए रवाना हो गए.

मतदान दल रवाना

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले के 5 निकायों में 387 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शुक्रवार की सुबह झगरहा के आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज से 307 मतदान केंद्रो के लिए मदतान सामाग्री वितरित की गई. इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

पांच निकायों की स्थिति

  • कुल मतदान केंद्र - 387
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 231
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 25
  • सामान्य मतदान केंद्र - 131

कोरबा नगर पालिक निगम

  • कुल मतदान केंद्र - 307
  • सहायक मतदान केंद्र - 1
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 198
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 22

दीपका नगर पालिका परिषद्

  • कुल मतदान केंद्र - 30
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 14
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र - 3

कटघोरा नगर पालिका परिषद्

  • कुल मतदान केंद्र - 20
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 8

नगर पंचायत पाली

  • कुल मतदान केंद्र - 15
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 3

नगर पंचायत छुरीकला

  • कुल मतदान केंद्र - 15
  • संवेदनशील मतदान केंद्र - 8
Intro:कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए 21 दिसंबर को मतदान होंगे। मतदान के लिए शुक्रवार की सुबह झगरहा स्थित आईटी कोरबा इंजिनीरिंग कॉलेज से 307 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। कड़ी सुक्षा व्यवस्था के बीच सामग्रियों का वितरण हुआ इसके बाद सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना ही गए।
Body:जिले के पांचो निकाय में कुल 387 मतदान केंद्रों में कल मतदान की प्रक्रिया पिरि की जाएगी। पांचो निकाय में 231 मतदान केंद्र संवेदनशील और 25 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं । जबकि 131 मतदान केंद्रों को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है। जहां सफलतापूर्वक मतदान के लिएतीन हज़ार सेअधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।Conclusion:नगरीय निकाय, मतदान केंद्र, सहायक मतदान केंद्र संवेदनशील, अति संवेंदनशील, कुल मतदान
कोरबा नगर पालिक निगम
01 198 22 307
दीपका नगर पालिका परिषद्
00 14 03 30
कटघोरा नगर पालिका परिषद्
00 08 00 20
नगर पंचायत पाली
00 03 00 15
नगर पंचायत छुरीकला
00 08 00 15

बाइट।
किरण कौशल, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर,कोरबा
Last Updated : Dec 20, 2019, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.