कोरबा : रामपुर चौकी के आरा मशीन इलाके में 8 साल के बच्चे की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बच्चे का नाम अभिषेक बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि अभिषेक 12 फरवरी से लापता था. परिजन ने अभिषेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई थी. खोजबीन के दौरान शनिवार को बच्चे की लाश कुएं में मिली.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई: पुलिस
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिवारवालों ने बच्चे की हत्या का अंदेशा जताया है, वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.