ETV Bharat / state

सरकारी फरमान पर कोरबा के पुलिसकर्मियों ने जताई असहमति - मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का नहीं देंगे वेतन

कोरबा के पसान थाने के पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन नहीं देने की बात कही है. थाना प्रभारी ने इसके लिए लेटर SP को भेज दिया है.

policemen-of-pasan-police-station-of-korba-will-not-give-one-day-salary-in-chief-minister-support-fund
कोरबा पुलिस
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:49 PM IST

कोरबा: कोरोना संक्रमण से लड़ने लिए भूपेश सरकार लोगों से सहायता की अपील कर रही है. यहां तक कि दैनिक वेतन भोगियों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन दान करने को भी कहा गया है. लेकिन सरकार के इस आदेश से जिले के पासन थाने के पुलिसकर्मी इत्तेफाक नहीं रखते. पसान थाने के 17 पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्णय से असहमति जताई है. जिसके बाद इस आशय का पत्र थाना प्रभारी ने SP कोरबा को भेज दिया है.

policemen-of-pasan-police-station-of-korba-will-not-give-one-day-salary-in-chief-minister-support-fund
इन पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन नहीं देने का किया ऐलान

थाना प्रभारी ने यह लिखा पत्र में
थाना प्रभारी पसान ने थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के 17 पुलिसकर्मियों के नाम की सूची बनाई है. उनके नाम के सामने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 दिन का वेतन जमा किए जाने के निर्णय से असहमत होने का जिक्र किया है. पत्र में लिखा है कि सूची में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने माह अप्रैल 2021 के 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने में असहमति जताई है. इसलिए इन सभी का वेतन नहीं काटे जाने के लिए प्रतिवेदन पेश किया जा रहा है.

अपनी तरह का पहला मामला
आपदा से लड़ने के लिए भले ही सरकार ने अग्रिम तैयारी ना की हो, लेकिन सरकारी कर्मचारियों से वेतन दान में देने के आदेश जरूर दे दिए हैं. इस निर्णय से असहमत होने का प्रदेश में यह अपनी तरह का यह पहला मामला है. देखना दिलचस्प होगा कि सरकार के निर्णय से असहमति जताने वाले इन पुलिसकर्मियों के पत्र पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है.

CORONA: सीएम ने 'आपका दान, जीवनदान' लिखकर लोगों से मदद की अपील की

सीएम ने की थी दान देने की अपील

प्रदेश में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. शासन-प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरना संक्रमित मिलने की संख्या में कमी नहीं हो रही है. प्रदेश में कोरोना संकट काल को देखते हुए बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. सीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देकर जरूरतमंदों की सहायता में सहभागी बनें.

मुख्यमंत्री ने खाता नंबर ट्विटर पर किया था शेयर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष का खाता नंबर, IFSC कोड और यूपीआई आईडी की जानकारी देते हुए कोष में राशि जमा करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर- 30198873179, IFSC कोड- SBIN0004286 और यूपीआई आईडी cgcmrelieffund@sbi के माध्यम से राशि दान करने की अपील की थी.

कोरबा: कोरोना संक्रमण से लड़ने लिए भूपेश सरकार लोगों से सहायता की अपील कर रही है. यहां तक कि दैनिक वेतन भोगियों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन दान करने को भी कहा गया है. लेकिन सरकार के इस आदेश से जिले के पासन थाने के पुलिसकर्मी इत्तेफाक नहीं रखते. पसान थाने के 17 पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्णय से असहमति जताई है. जिसके बाद इस आशय का पत्र थाना प्रभारी ने SP कोरबा को भेज दिया है.

policemen-of-pasan-police-station-of-korba-will-not-give-one-day-salary-in-chief-minister-support-fund
इन पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन नहीं देने का किया ऐलान

थाना प्रभारी ने यह लिखा पत्र में
थाना प्रभारी पसान ने थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के 17 पुलिसकर्मियों के नाम की सूची बनाई है. उनके नाम के सामने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 दिन का वेतन जमा किए जाने के निर्णय से असहमत होने का जिक्र किया है. पत्र में लिखा है कि सूची में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने माह अप्रैल 2021 के 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने में असहमति जताई है. इसलिए इन सभी का वेतन नहीं काटे जाने के लिए प्रतिवेदन पेश किया जा रहा है.

अपनी तरह का पहला मामला
आपदा से लड़ने के लिए भले ही सरकार ने अग्रिम तैयारी ना की हो, लेकिन सरकारी कर्मचारियों से वेतन दान में देने के आदेश जरूर दे दिए हैं. इस निर्णय से असहमत होने का प्रदेश में यह अपनी तरह का यह पहला मामला है. देखना दिलचस्प होगा कि सरकार के निर्णय से असहमति जताने वाले इन पुलिसकर्मियों के पत्र पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है.

CORONA: सीएम ने 'आपका दान, जीवनदान' लिखकर लोगों से मदद की अपील की

सीएम ने की थी दान देने की अपील

प्रदेश में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. शासन-प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरना संक्रमित मिलने की संख्या में कमी नहीं हो रही है. प्रदेश में कोरोना संकट काल को देखते हुए बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. सीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देकर जरूरतमंदों की सहायता में सहभागी बनें.

मुख्यमंत्री ने खाता नंबर ट्विटर पर किया था शेयर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष का खाता नंबर, IFSC कोड और यूपीआई आईडी की जानकारी देते हुए कोष में राशि जमा करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर- 30198873179, IFSC कोड- SBIN0004286 और यूपीआई आईडी cgcmrelieffund@sbi के माध्यम से राशि दान करने की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.