कोरबाः घर से गहनों की चोरी होने की रिपोर्ट पर पांच महीने बाद पीड़ित को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. ETV भारत ने पीड़ित की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसपर दर्री सीएसपी खोमनलाल ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित को बुलाकर मामले में नए सिरे से जांच शुरू करने और ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
दीपका थाना क्षेत्र में पांच महीने पहले एक घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन 5 महीने बाद भी पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी. इसके कारण पीड़ित को दर-दर भटकना पड़ रहा था. मामले में एसपी तक से शिकायत की गई थी.
ETV भारत की खबर के जरिए मिली जानकारी
सीएसपी खोमनलाल सिन्हा ने बताया कि ETV भारत की खबर के माध्यम से ही उन्हें चित्रलेखा के केस की जानकारी मिली थी. जिसे सूचना भेजकर सीएसपी कार्यालय बुलाया गया. चित्रलेखा की पूरी बात सुनी गई और उसे आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी.