कोरबा: बिना विभागीय अनुमति के 100 रुपये लेकर लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा रहा था. इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को मिली. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम बंद कराया. आरोपियों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त की गई है.
मामला ग्राम जाटांगपुर, छुरी विकासखंड कटघोरा का है. जहां आयुष्मान कार्ड बनाने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोड के निर्देश पर शिव राठौर डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट, आयुष्मान भारत और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्ड बनाते 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है.
पढ़े:बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी गिरोह सक्रिय
इसके बाद दोनों आरोपियों को स्वास्थ विभाग की टीम ने पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है. जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने वाला एक फर्जी गिरोह सक्रिय है. इसमें विभागीय लोगों के शामिल होने का संदेह बना हुआ है.