कोरबा: कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने युवक को मध्यप्रदेश के रीवा जिले से गिरफ्तार किया है, बता दें की युवक ने फेसबुक पर छत्तीसगढ़ी समाज और महिलाओं के खिलाफ़ अश्लील टिप्पणी की थी.
24 अप्रैल को बृजलाल साहू नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक आईडी पर पालघर घटना से जुड़ी पोस्ट डाली थी. जिस पर पारस मिश्रा नामक आईडी से छत्तीसगढ़ी समाज और महिलाओं को लेकर काफी अश्लील कमेंट किए गए थे.
बिलासपुर और बलौदाबाजार में भी शिकायत दर्ज
जिसके खिलाफ दिलीप मिरी नामक व्यक्ति ने 26 अप्रैल को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को सायबर सेल की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बिलासपुर के साथ ही बलौदाबाजार जिले में भी अपराध दर्ज किया गया है.