कोरबा: जिले में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को कुसमुंडा पुलिस ने धर दबोचा है. शातिर चोरों के पास से लूटी गई रकम समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. आरोपियों ने कुसमुंडा थाने के अलावा उरगा थाना अंतर्गत कई जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
550 रुपए की लूट ने भेज दिया जेल
दरी सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को श्याम लाल साहू किराना सामान लेकर अपने ऑटो से सर्वमंगला पुल से पचोरा में नहर के किनारे जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल में 2 लड़के आए और गाली गलौज कर उससे 550 रुपए नकद और किराना सामान को लूट कर फरार हो गए.
मामले में पीड़ित ने इसकी जानकारी कुसमुंडा थाने में दी. इसके बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. इसके बाद आरोपियों ने आरोप को कुबूल किया. उन्होंने बताया कि गेवरा रेलवे स्टेशन से तीन मोटर साइकिल, कुदुरमल के पोल्ट्री फार्म के पास मोबाइल और 9500 नकद मेन रोड उरगा 35000 रुपए की लूट की. पुलिस ने सभी घटनाओं में आरोप पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.