ETV Bharat / state

कोरबा: मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में नाबालिग समेत 2 लोग गिरफ्तार - कोरबा क्राइम न्यूज

कोरबा के मानिकपुर इलाके में बीते दिनों चोरी की वारदात हुई थी. दो लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तकरीबन 30 हजार रुपये के सामानों की चोरी की थी.

police-arrested-2-people-for-theft-in-mobile-shop-in-korba
चोरी के आरोप में नाबालिग समेत 2 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:38 PM IST

कोरबा: मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल दुकान में 11 जनवरी को चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपी पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: कोरबा: चोरी के कार, बाइक के साथ 5 नाबालिग गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

सिटी कोतवाली अंतर्गत रानी रोड निवासी अजय देवांगन का मुड़ापार में मोबाइल दुकान है. 11 जनवरी को रात वह दुकान बंद कर अपने घर आ गया था. मंगलवार की सुबह 10 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान के सीट को खिसकाकर चोरी की गई है. अज्ञात चोरों ने मोबाइल, घड़ी एसोसीरीज समेत 30 हजार रुपये की चोरी की गई थी.

पढ़ें: कोरबा: चोरी की बाइक में घूमते 2 लोग पकड़ाए, एक निकला हत्या का आरोपी

आरोपियों की सरगर्मी से की गई तलाश

अजय देवांगन ने मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी में की थी. इसके बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. पुलिस चोरी के संदिग्धों पर नजर बनाए हुई थी. कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया. घटनास्थल का मुआयना किया. मानिकपुर चौकी में मीटिंग लेकर प्रभारी अशोक पांडेय को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का टास्क दिया.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

चौकी प्रभारी के संयुक्त टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों में मानिकपुर निवासी सुनील कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी से किए गए सामानों को भी बरामद कर लिया है. आरोपी सुनील कुर्रे को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है.

कोरबा: मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल दुकान में 11 जनवरी को चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपी पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: कोरबा: चोरी के कार, बाइक के साथ 5 नाबालिग गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

सिटी कोतवाली अंतर्गत रानी रोड निवासी अजय देवांगन का मुड़ापार में मोबाइल दुकान है. 11 जनवरी को रात वह दुकान बंद कर अपने घर आ गया था. मंगलवार की सुबह 10 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान के सीट को खिसकाकर चोरी की गई है. अज्ञात चोरों ने मोबाइल, घड़ी एसोसीरीज समेत 30 हजार रुपये की चोरी की गई थी.

पढ़ें: कोरबा: चोरी की बाइक में घूमते 2 लोग पकड़ाए, एक निकला हत्या का आरोपी

आरोपियों की सरगर्मी से की गई तलाश

अजय देवांगन ने मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी में की थी. इसके बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. पुलिस चोरी के संदिग्धों पर नजर बनाए हुई थी. कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया. घटनास्थल का मुआयना किया. मानिकपुर चौकी में मीटिंग लेकर प्रभारी अशोक पांडेय को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का टास्क दिया.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

चौकी प्रभारी के संयुक्त टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों में मानिकपुर निवासी सुनील कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी से किए गए सामानों को भी बरामद कर लिया है. आरोपी सुनील कुर्रे को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.