कोरबा: कटघोरा में किसान मेले में मौत के कुएं में करतब दिखा रहा बाइक चालक हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में कलाकार को गंभीर चोटें आई है. जिसका इलाज कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
पढ़ें- पहली बार 23 फरवरी को क्रूज पर होगी छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक
कटघोरा में ऐतिहासिक किसान मेले का आयोजन हर साल किया जाता है. यहां पर कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन करते हैं. सोमवार की शाम को कटघोरा किसान मेले में मौत के कुएं में करतब करता कलाकार अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें उसे काफी चोटें आई है. मेले के प्रबंधक उसे तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.