ETV Bharat / state

कोरबा: छठ घाटों और घरों पर सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियां पूरी, जिला कलेक्टर ने दिए कई दिशा निर्देश - सर्वमंगला मंदिर में छठ पूजा

कोरबा में काल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों सहित लोगों ने घर पर तैयारियां पूरी कर ली है. SECL शिव मंदिर तालाब, मुड़ापार तालाब, सर्वमंगला मंदिर, हसदेव नदी घाट, डेंगुरनाला छठ घाट में भी छठ को लेकर व्रतियों ने तैयारी पूरी कर ली है.

people-including-chhath-ghats-completed-preparations-to-offer-arghya-to-sun-in-korba
छठ घाटों और घरों पर सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:42 PM IST

कोरबा: काेरोना संक्रमण काल में लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पर्व को लेकर व्रतियों ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार प्रशासन कोरोना के मद्देनजर तालाब, नदी और जलाशयों पर अर्घ्य अर्पित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही पूजा समितियों और श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर अर्घ्य अर्पित करने की तैयारी पूरी कर ली है.

People including Chhath Ghats completed preparations to offer arghya to Sun in korba
सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियां पूरी

छठ पूजा 2020 : आज से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, जानें पूरा विधि-विधान

छठ महापर्व के दूसरे दिन गुरुवार की शाम छठव्रती पंच देवता और नवग्रह की पूजा करती हैं. साथ ही लोहंडा (खरना) करेगी, जिसमें गुड़ के बने खीर का प्रसाद भगवान भास्कर को अर्पित करती हैं. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शनिवार को उदीयमान भास्कर को अर्ध्य अर्पित कर समाप्त होगा. खरना के बाद शुक्रवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे.

People including Chhath Ghats completed preparations to offer arghya to Sun in korba
कोरबा में छठ घाटों पर तैयारियां पूरी

महिमा छठी माई केः छठ के दूसरे दिन से शुरू होता है 36 घंटे का उपवास, जानिए खरना की विधि

अर्घ्य देने के लिए घाटों को बनाने का काम शुरू

इसके साथ ही छठ को लेकर छठ घाटों की सफाई और सजावट का कार्य जोरों पर है. SECL शिव मंदिर तालाब, मुड़ापार तालाब, सर्वमंगला मंदिर हसदेव नदी घाट, डेंगुरनाला छठ घाट में भी छठ को लेकर व्रतियों ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं अर्ध्य देने के लिए घाटों को बनाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार घाटों में भीड़ कम होगी.

People including Chhath Ghats completed preparations to offer arghya to Sun in korba
डेंगुरनाला छठ घाट में तैयारियां पूरी

छोटे तालाब बनाकर पूजा की तैयारी

बता दें कि कलेक्टर ने छठ पूजा समितियों को नियम शर्तों के साथ निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिसके घर पर व्रत करने की प्रयाप्त सुविधा है, वह घरों में ही छोटे तालाब बनाकर पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं. इससे कोरोना काल के बीच छठ व्रतियों को कोरोना का खतरा भी नहीं रहेगा.

कोरबा: काेरोना संक्रमण काल में लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पर्व को लेकर व्रतियों ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार प्रशासन कोरोना के मद्देनजर तालाब, नदी और जलाशयों पर अर्घ्य अर्पित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही पूजा समितियों और श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर अर्घ्य अर्पित करने की तैयारी पूरी कर ली है.

People including Chhath Ghats completed preparations to offer arghya to Sun in korba
सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियां पूरी

छठ पूजा 2020 : आज से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत, जानें पूरा विधि-विधान

छठ महापर्व के दूसरे दिन गुरुवार की शाम छठव्रती पंच देवता और नवग्रह की पूजा करती हैं. साथ ही लोहंडा (खरना) करेगी, जिसमें गुड़ के बने खीर का प्रसाद भगवान भास्कर को अर्पित करती हैं. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शनिवार को उदीयमान भास्कर को अर्ध्य अर्पित कर समाप्त होगा. खरना के बाद शुक्रवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे.

People including Chhath Ghats completed preparations to offer arghya to Sun in korba
कोरबा में छठ घाटों पर तैयारियां पूरी

महिमा छठी माई केः छठ के दूसरे दिन से शुरू होता है 36 घंटे का उपवास, जानिए खरना की विधि

अर्घ्य देने के लिए घाटों को बनाने का काम शुरू

इसके साथ ही छठ को लेकर छठ घाटों की सफाई और सजावट का कार्य जोरों पर है. SECL शिव मंदिर तालाब, मुड़ापार तालाब, सर्वमंगला मंदिर हसदेव नदी घाट, डेंगुरनाला छठ घाट में भी छठ को लेकर व्रतियों ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं अर्ध्य देने के लिए घाटों को बनाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार घाटों में भीड़ कम होगी.

People including Chhath Ghats completed preparations to offer arghya to Sun in korba
डेंगुरनाला छठ घाट में तैयारियां पूरी

छोटे तालाब बनाकर पूजा की तैयारी

बता दें कि कलेक्टर ने छठ पूजा समितियों को नियम शर्तों के साथ निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिसके घर पर व्रत करने की प्रयाप्त सुविधा है, वह घरों में ही छोटे तालाब बनाकर पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं. इससे कोरोना काल के बीच छठ व्रतियों को कोरोना का खतरा भी नहीं रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.