कोरबा: लॉकडाउन के दौरान लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सरकार ने ई-पास की सुविधा दी है. इधर कोरबा जिले में लोगों को पास बनाने में कई तरह की समस्या सामने आ रही है. कई प्रयास के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. इस चक्कर में लोग परेशान हो रहे हैं.
टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार नहीं, कोरोना के लक्षण पर दवा देगी सरकार
ई-पास नहीं हो रहा जनरेट
कलेक्ट्रेट में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है जो जरूरी काम के लिए प्रशासन से अनुमति चाहते हैं. लाख प्रयास के बाद भी उनकी दिक्कतें कम नहीं हो रही है. कलेक्ट्रेट पहुंचे आशीष गोयल ने बताया कि उन्हें जरूरी काम के लिए ई-पास चाहिए, लेकिन तमाम प्रक्रियाओं के बाद भी पास जनरेट नहीं हो रहा है.कोरोना वायरस ने लोगों को परेशान कर रखा है. समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों को इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है.