कोरबा: दीपका से हरदी बाजार मार्ग के सराई सिंगार बजरंग चौक के पास करीब 2 सालों से सड़क की हालात खराब है. सड़क PWD विभाग की ओर से बनाई गई थी. मेंटेनेंस के अभाव में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. बता दें SECL के गेवरा खदान अंतर्गत हरदी बाजार, सराय सिंगार, आमगांव, रलिया, सहित अनेकों ग्राम आश्रित हैं. यहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है. दीपका थाना, हरदी बाजार उप पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, महाविद्यालय, महिला बाल विकास, ऐसे अनेकों कार्यालय हैं. जहां आसपास के लोगों को अपने कार्य के लिए इसी जर्जर सड़क का उपयोग करना पड़ता है.
इस सड़क में आए दिन कई घटनाएं हो रही हैं. रोजाना इस मार्ग में कोयला से लदे भारी वाहनों का आवागमन होता है. साथ ही छोटी-बड़ी गाड़ियों का भी आना जाना लगा रहता है. मुख्य मार्ग पर लोगों को कोरबा ,बिलासपुर, बलौदा, पाली चारों तरफ से लोगों को आना जाना रहता है. बावजूद भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस सड़क को बनाने में ध्यान नहीं दे रहे हैं. एसईसीएल गेवरा खदान से यह रास्ता लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है. खदान में आवाजाही के लिए भी ट्रक इस रास्ते का उपयोग करते हैं. लेकिन प्रबंधन रास्ते को दुरुस्क करने में को दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.
पढ़ें: कोरबा: 62 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बरसात के बाद हालत खराब
बारिश के थमते ही इस मार्ग में धूल का गुबार उड़ रहा है. लोग धूल और डस्ट के कारण परेशान हैं. कोई भी जिम्मेदार विभाग सड़क पर न तो पानी का छिड़काव कर रहा है. न ही मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है. इस सड़क की स्थिति दयनीय बन गई है. लगातार बढ़ते प्रदुषण से सांस की बीमारी का डर भी बढ़ रहा है. इस मुख्य मार्ग के संबंध में पूर्व सरपंच युवराज कंवर ने बताया कि इस मार्ग को लेकर जिला प्रशासन और SECL प्रबंधक और क्षेत्रीय विधायक को सूचना दी गई थी. एसईसीएल की तरफ से कुछ कार्य किया गया था उसके बाद काम को आधा अधूरा छोड़ दिया गया. जो आज तक नहीं बन पाई है.