कोरबा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखत हुए लोगों को घर में सुरक्षित रहने की अपील की गई थी. लेकिन कोरबा के रेड जोन होने के बावजूद के बाद भी लोग बिना मास्क के मार्निंग वॉक कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
बालको क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक में निकले ऐसे ही कई लोगों को आसानी से देखा जा सकता है, जिन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है.
पढ़ें- बेटियों और बहू ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की अर्थी को दिया कंधा
बढ़ सकता है कोरोना का खतरा
जब ETV भारत ने लोगों से बात की तो वे तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. कोरबा छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉट स्पॉट रहे चुका है. यहां फिर से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. राहत की बात ये है कि अभी किसी की जान इस वायरस के संक्रमण ने नहीं ली है. कोरबा में अगर ऐसे ही लोग घूमते रहे तो न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालेंगे बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बनेंगे.
प्रदेश में सोमवार को 41 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं. रायपुर एम्स में 54 मरीजों का इलाज जारी है. माना अस्पताल में 38 मरीज भर्ती हैं. बिलासपुर कोविड अस्पताल में 41 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अंबिकापुर में 20 मरीज भर्ती हैं.