ETV Bharat / state

कोरबा में अबतक 1 लाख 23 हजार 387 क्विंटल धान खरीदी

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुई है. कोरबा जिले में अबतक 1 लाख 23 हजार 387 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है. 2020-21 में जिले के 32 हजार 589 किसान 41 समितियों के माध्यम से अपना धान बेचेंगे.

Paddy procurement figures on support price
कोरबा में धान खरीदी के आंकडे़
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:05 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. जिले में अब तक 1 लाख 23 हजार 387 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. जिसमें 97 हजार 750 क्विंटल मोटा, 4 हजार 749 क्विंटल पतला और 20 हजार 888 क्विंटल सरना धान खरीदा जा चुका है.

पढ़ें: कोरबा: रकबा में कटौती किसानों के लिए बनी परेशानी, कर्ज चुकाने को लेकर सता रही चिंता

तुमान में सर्वाधिक खरीदी

जिले में उपार्जन केंद्र तुमान में अबतक सबसे अधिक 6 हजार 99 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. 11 दिसंबर के लिए जिले के 48 उपार्जन केंद्रों पर किसानों से धान खरीदने 879 टोकन जारी किया गया है. 11 दिसंबर को 879 किसानों से 34 हजार 554 क्विंटल से अधिक की धान खरीदी होगी.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश, कहा- निजी स्कूल संचालक दें फीस का डाटा

32 हजार किसान बेचेंगे धान
2020-21 में जिले के 32 हजार 589 किसान 41 समितियों के माध्यम से अपना धान बेचेंगे. जिले के किसानों के लिए धान बेचने के लिए 49 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिले में नये-पुराने मिलाकर 32 हजार 589 किसानों का पंजीयन किया गया है. इन पंजीकृत किसानों के धान की फसल का रकबा 48 हजार 113 हेक्टेयर है. जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिये पांच हजार 746 नये किसानों ने सहकारी समितियों में अपना पंजीयन कराया है. पिछले साल धान खरीदी के लिये जिले में 27 हजार 694 किसानों ने पंजीयन कराया था. धान खरीदी एक दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी.

कोरबा: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. जिले में अब तक 1 लाख 23 हजार 387 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. जिसमें 97 हजार 750 क्विंटल मोटा, 4 हजार 749 क्विंटल पतला और 20 हजार 888 क्विंटल सरना धान खरीदा जा चुका है.

पढ़ें: कोरबा: रकबा में कटौती किसानों के लिए बनी परेशानी, कर्ज चुकाने को लेकर सता रही चिंता

तुमान में सर्वाधिक खरीदी

जिले में उपार्जन केंद्र तुमान में अबतक सबसे अधिक 6 हजार 99 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. 11 दिसंबर के लिए जिले के 48 उपार्जन केंद्रों पर किसानों से धान खरीदने 879 टोकन जारी किया गया है. 11 दिसंबर को 879 किसानों से 34 हजार 554 क्विंटल से अधिक की धान खरीदी होगी.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश, कहा- निजी स्कूल संचालक दें फीस का डाटा

32 हजार किसान बेचेंगे धान
2020-21 में जिले के 32 हजार 589 किसान 41 समितियों के माध्यम से अपना धान बेचेंगे. जिले के किसानों के लिए धान बेचने के लिए 49 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जिले में नये-पुराने मिलाकर 32 हजार 589 किसानों का पंजीयन किया गया है. इन पंजीकृत किसानों के धान की फसल का रकबा 48 हजार 113 हेक्टेयर है. जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिये पांच हजार 746 नये किसानों ने सहकारी समितियों में अपना पंजीयन कराया है. पिछले साल धान खरीदी के लिये जिले में 27 हजार 694 किसानों ने पंजीयन कराया था. धान खरीदी एक दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.