ETV Bharat / state

धान के उठाव में बारिश ने डाला खलल, मजदूरों को हो रही परेशानी

मौसम में बदलाव होने से हुई बारिश से धान की खरीदी प्रभावित हो रही है. जिले के पाली धान खरीदी केंद्र में जमीन गीली होने की वजह से प्रबंधन और हमालों को धान का उठाव करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

paddy getting wet due to rain in Pali procurment center of Korba
जमीन पर रखा धान
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 2:45 PM IST

कोरबा: बेमौसम बारिश से पाली के धान खरीदी केंद्रों में जमीन गीली होने के कारण धान का तौल करने में समिति प्रबंधकों और हमालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धान उठाव में मजदूरों को हो रही परेशानी

बीते दो महीनों में मौसम में बदलाव होने से हुई बारिश से जहां धान बिकने की समस्या खड़ी हुई है. वहीं पर्याप्त संसाधन नहीं होने से धान तो भीग रहे हैं. कुछ समितियों में जहां चबूतरे हैं वहां की स्थिति कुछ ठीक है, लेकिन जहां चबूतरे नहीं है वहां तिरपाल का ही सहारा है. इन सबके अलावा और कई समस्या समिति प्रबंधकों और हमालों के सामने आई हैं.

धान में नमी आने की संभावना
बारिश से जमीन गीली होने के कारण धान का ढेर बनाने में नमी आने और बारदाने के गीले होने की भी संभावना है. बारिश की वजह से धान खरीदी में लगे मजदूर भी काम नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही बारिश की वजह से किसान भी अपने धान खरीदी केंद्रों में नहीं ला रहे हैं, जिसकी वजह से धान खरीदी केंद्रों में टोकन कटने के बाद भी शनिवार को कोई किसान नहीं पंहुचे.

चैतमा में हो रहा नियमित उठाव
चैतमा के धान खरीदी केंद्र में बारिश के बावजूद भी किसान अपना धान लेकर पहुंच रहे हैं. चैतमा में धान का उठाव नियमित रूप से चल रहा है. धान का नियमित उठाव होने से और गोदाम में जगह होने से बारिश में भी किसान धान लेकर पंहुच रहे हैं. प्रबंधक ने बताया कि हमारे केंद्र में बराबर धान का उठाव होने से केंद्र में पर्याप्त जगह है, जिससे किसान जो धान ला रहे हैं उसे रखने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

कोरबा: बेमौसम बारिश से पाली के धान खरीदी केंद्रों में जमीन गीली होने के कारण धान का तौल करने में समिति प्रबंधकों और हमालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धान उठाव में मजदूरों को हो रही परेशानी

बीते दो महीनों में मौसम में बदलाव होने से हुई बारिश से जहां धान बिकने की समस्या खड़ी हुई है. वहीं पर्याप्त संसाधन नहीं होने से धान तो भीग रहे हैं. कुछ समितियों में जहां चबूतरे हैं वहां की स्थिति कुछ ठीक है, लेकिन जहां चबूतरे नहीं है वहां तिरपाल का ही सहारा है. इन सबके अलावा और कई समस्या समिति प्रबंधकों और हमालों के सामने आई हैं.

धान में नमी आने की संभावना
बारिश से जमीन गीली होने के कारण धान का ढेर बनाने में नमी आने और बारदाने के गीले होने की भी संभावना है. बारिश की वजह से धान खरीदी में लगे मजदूर भी काम नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही बारिश की वजह से किसान भी अपने धान खरीदी केंद्रों में नहीं ला रहे हैं, जिसकी वजह से धान खरीदी केंद्रों में टोकन कटने के बाद भी शनिवार को कोई किसान नहीं पंहुचे.

चैतमा में हो रहा नियमित उठाव
चैतमा के धान खरीदी केंद्र में बारिश के बावजूद भी किसान अपना धान लेकर पहुंच रहे हैं. चैतमा में धान का उठाव नियमित रूप से चल रहा है. धान का नियमित उठाव होने से और गोदाम में जगह होने से बारिश में भी किसान धान लेकर पंहुच रहे हैं. प्रबंधक ने बताया कि हमारे केंद्र में बराबर धान का उठाव होने से केंद्र में पर्याप्त जगह है, जिससे किसान जो धान ला रहे हैं उसे रखने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Intro:एंकर:-
बार-बार मौसम बिगड़ने व बारिश होने से पाली धान खरीदी केंद्रों में जमीन गीली होने के कारण धान का तौल करने में समिति प्रबंधकों एवं हमालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चैतमा में धान का उठाव होने से बारिश होने पर भी खरीदी की जा रही है,,,,,,,,,,Body:

V.O.1...
बीते दो माह मैं मौसम में कई बार परिवर्तन होने से हुई बारिश से जहां धान बिकने की समस्या खड़ी हुई है। पर्याप्त संसाधन नहीं होने से धान तो भीग रहे हैं वहीं कुछ समितियों में जहां चबूतरे हैं वहां की स्थिति कुछ ठीक है, लेकिन जहां चबूतरे नहीं है वहां तिरपाल का ही सहारा है। इन सबके अलावा और कई समस्या समिति प्रबंधकों एवं हमालो के सामने आई हैं। बेमौसम बारिश से जमीन गीली होने के कारण धान का ढेर बनाने में नमी आने व बारदाने के गीले होने की भी संभावना है। पाली धान खरीदी केंद्र में भी बारिश की वजह से धान खरीदी में लगे मजदूर भी काम नहीं कर पा रहें हैं साथ बारिश की वजह से धान खरीदी केंद्र में किसान धान लेकर नहीं पंहुच पा रहें हैं जिसकी वजह से धान खरीदी केंद्रों में टोकन कटने के बाद भी आज कोई किसान नहीं पंहुचे। चैतमा धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव होने से गोदाम में पर्याप्त जगह होने से बारिश में भी किसान धान लेकर पंहुच रहें हैं प्रबंधक ने बताया कि हमारे केंद्र में बराबर धान का उठाव होने से धान खरीदी की जा रही है ...

Conclusion:बाईट:-
1. एस. के. पैगम्बर ( केंद्र प्रभारी पाली )
2. कमल (प्रबंधक चैतमा)
3 किसान
Last Updated : Feb 9, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.