कोरबा: भारी वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है. भलपहरी गांव की ओर घूमने गए एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. उरगा थाना क्षेत्र के तरदा गांव के रहने वाले श्यामलाल जायसवाल बीते दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. हादसे में श्यामलाल बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिनकी आज मौत हो गई है.
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 की मदद से श्यामलाल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान श्यामलाल ने दम तोड़ दिया है. कोरबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले ही कोरबा के पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव के पास एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई थी. जबकि एक युवक और उसकी 2 साल की बच्ची मासूम को गंभीर चोटें आई है.
पढ़ें-सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति समेत 2 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल
पीड़ित राजू दास अपनी पत्नी भुवनेश्वरी महंत के तबीयत खराब होने के कारण मायके छोड़ने जा रहा था. इस दौरान बरपाली के पास रास्ते पर एक ट्रक खड़ा था. उसी दौरान अचानक सड़क पर गाय आ गई. गाय के आने से मोटरसाइकिल गाय से टकराकर पलट गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.