ETV Bharat / state

कोरबाः जंगली हाथियों से लड़कर लोगों की जान बचाने वाले नाथू को हाथियों ने कुचला

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में जंगली हाथी से सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले नाथू को बीती रात हाथियों ने कुचल दिया. हाथियों के हमले में नाथू की मौत हो गई है.

one person died due to elephant attack in Korba
हाथी के कुचलने से नाथू की मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 1:51 PM IST

कोरबाः कटघोरा वनमंडल में जंगली हाथी दहशत का पर्याय बन चुके हैं. इन हाथियों से लड़कर सैकड़ों की जान बचाने वाले नाथू को सोमवार रात हाथियों ने कुचल दिया, जिसमें नाथू की मौक पर ही मौत हो गई.

हाथी के कुचलने से नाथू की मौत

नाथू कटघोरा वनमंडल के कोरबी का निवासी था, जो लोगों को हाथी से बचने में मदद करता था. लोगों के मुताबिक रिहायशी इलाके के आसपास हाथियों के आने पर नाथू बिना डरे पूरे साहस के साथ हाथियों को खदेड़ने का काम करता था.

हाथियों के हमले में नाथू की मौत

सूचना के मुताबिक घटना लाद गांव के सब स्टेशन के पास की है. जहां नाथू सोमवार की रात हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए गया था, लेकिन बदकिस्मती से जंगली हाथी ने नाथू को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि हाथी के कुचलने से नाथू के कंधे की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वो भाग नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हाथियों से नाथू के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. फिलहाल सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

कोरबाः कटघोरा वनमंडल में जंगली हाथी दहशत का पर्याय बन चुके हैं. इन हाथियों से लड़कर सैकड़ों की जान बचाने वाले नाथू को सोमवार रात हाथियों ने कुचल दिया, जिसमें नाथू की मौक पर ही मौत हो गई.

हाथी के कुचलने से नाथू की मौत

नाथू कटघोरा वनमंडल के कोरबी का निवासी था, जो लोगों को हाथी से बचने में मदद करता था. लोगों के मुताबिक रिहायशी इलाके के आसपास हाथियों के आने पर नाथू बिना डरे पूरे साहस के साथ हाथियों को खदेड़ने का काम करता था.

हाथियों के हमले में नाथू की मौत

सूचना के मुताबिक घटना लाद गांव के सब स्टेशन के पास की है. जहां नाथू सोमवार की रात हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए गया था, लेकिन बदकिस्मती से जंगली हाथी ने नाथू को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि हाथी के कुचलने से नाथू के कंधे की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वो भाग नहीं पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हाथियों से नाथू के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. फिलहाल सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

Intro:कोरबा। कटघोरा वनमंडल में दहशत का पर्याय बन चुके जंगली हाथियों से भिड़कर जिसने अब तक सैकड़ों की जान बचाई थी। उसी नाथू को बीती रात हाथियों ने कुचल कर दर्दनाक मौत की है। नाथू कटघोरा वनमंडल के कोरबी का निवासी था। जोकि हाथी से बचने में लगातार लोगों की मदद करता था ।जहां कहीं भी रिहायशी क्षेत्र के आसपास हाथी मौजूद होते नाथू बिना डरे पूरे साहस के साथ हाथियों को जंगल में वापस खदेड़ने का काम करता था। यह काम वह स्वेच्छा से करता था। जिससे नाथू ने अब तक कई लोगों की जान बचाई थी। बीती रात भी वह हाथियों को जंगल में खरीदने गया था। लेकिन दुर्भाग्य से उसे एक जंगली हाथी ने कुचल दिया।Body:सूचना मिल रही है कि घटना ग्राम लाद के सब स्टेशन के करीब की है। जहां वन अमला पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
जंगली हाथी ने नाथू को बुरी तरह से कुचल दिया है। जिससे उसके कंधे की हड्डी तक टूट गई है। नाथू का शव बेहद वीभत्स अवस्था में अब भी घटनास्थल पर मौजूद है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
बता दें कि केंदई, एतमानगर और जटगा रेंज में काफी समय से हांथीयों का दल लगातार विचरण कर रहा है।Conclusion:नाथू ने इस क्षेत्र में हांथीयों से के लोगों की जान बचाई है।
बीती रात भी वह लाद के समीप सबस्टेशन के पास के जंगली हांथीयों को भगाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह दंतैल हांथी की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई है।

नोट : नाथू की फोटो अटैच है. इसके साथ ही नाथू की एक पुरानी बाइट भेजी गई है, जिसे म्यूट कर दिया गया है, विजुअल की तरह इस्तेमाल हो सकती है।
Last Updated : Feb 4, 2020, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.