कोरबा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. कोरोना हॉटस्पॉट जिला रहे कोरबा में मंगलवार की शाम नया पॉजिटिव मरीज मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. इससे पहले कोरबा में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें से 27 अकेले कटघोरा से थे. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले युवक को जोड़ने के बाद अब जिले में मिले कुल कोरोना मरीजों की 29 हो गई है. हालांकि पहले पॉजिटिव मिले सभी 28 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
मंगलवार को कोरबा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज स्टूडेंट है. जानकारी के अनुसार वह 24- 25 साल का है. जो कि दिल्ली से 13 मई को राजधानी एक्सप्रेस से बिलासपुर होते हुए जिला प्रशासन से उपलब्ध कराई गई बस से कोरबा पहुंचा था.
पढ़ें- घर वापसी : बीजापुर में फंसे 2112 मजदूरों को बस से भेजा गया घर
नई दिल्ली से अपने घर लौटा था युवक
प्रशासन ने नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में आने वाले सभी 73 लोगों को घर न भेजकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा था. पॉजिटिव मिला युवक पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. फिलहाल पॉजिटिव मरीज महाराजा पैलेस क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं, जो कोरबा शहर के बीच में स्थित है. युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही प्रशासन ने होटल को पूरी तरह से सील करने की तैयारी शुरू कर दी है. युवक को बिलासपुर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजनांदगांव में 4 और कोरबा में एक नया मरीज मिला
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नए मरीज मिले हैं. इसमें से 4 राजनांदगांव और एक कोरबा का रहने वाला है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 101 और एक्टिव केस 42 हो गए हैं. 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है.