कोरबा: चांपा मार्ग में पताढ़ी स्थित लैंको पावर प्लांट के पास ओवर ब्रिज पर एक कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतक ग्राम पकरिया का निवासी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कार में 4 लोग सवार थे. हालांकि, कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलके हीं पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में 7 साल की बच्ची की मौत
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कोरबा की ओर से आ रही सफेद कार तेज रफ्तार में थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दूसरी ओर से आ रही बाइक में टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठा एक व्यक्ति ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरा. इसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.