कोरबा: शहर में पिस्टल बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शनिवार की रात सर्वमंगला चौक रेलवे फाटक के पास पिस्टल बेचने ग्राहक के तलाश में घूम रहा था. युवक का नाम रज्जाक खलीफा (28 वर्ष) है, जो दुर्पा रोड का रोड का रहने वाला है.
पढ़ें: कोरबा: नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इसकी सूचना पुलिस को मुखबीर से मिली. इसके बाद कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां रज्जाक को पकड़ कर तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से पिस्टल माउजर गन बरामद हुआ, जिसका लाइसेंस नहीं होने पर अवैध मानते हुए आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: कोरबा: हंगामे के बीच परित हुआ 840 करोड़ का बजट, विपक्ष ने जलाया महापौर का पुतला
पुलिस ही पहुंच गई ग्राहक बनकर
पूछताछ में आरोपी ने शहर के कई अन्य लोगों के अवैध हथियार के कारोबार में जुड़े होने की जानकारी दी. सीएसपी कोरबा राहुल देव शर्मा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस खुद ही आरोपी के पास ग्राहक बनकर पहुंची, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आगे बताया कि माउजर का बिहार लिंक मिला है. इसमें एक मुख्य सप्लायर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द से उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद और कई खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.