कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं. मंगलवार को कटघोरा में पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार शुक्ला ने कांग्रेस पार्षदों के साथ बैठक की. कटघोरा नगर पालिका परिषद के 15 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को सात-सात सीटें मिली हैं. वहीं एक निर्दलीय पार्षद चुना गया है.
मंगलवार को कांग्रेस के पर्यवेक्षक और प्रदेश सचिव राजेंद्र कुमार शुक्ला ने कटघोरा में कांग्रेसी पार्षदों की वन टू वन बैठक ली. बैठक में शुक्ला ने संगठन में एकता के साथ नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने की रणनीति तैयार की. बता दें कि यहां निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में है.
पढ़ें :कोरबा में ठंड का सितम, 5 डिग्री तक पहुंचा पारा
विधायक भी रहे मौजूद
पर्यवेक्षक का कहना है कि राज्य में भूपेश सरकार जनता की मंशा के अनुरूप काम कर रही है. जिसका परिणाम राज्य में हुए नगरीय निकाय चुनाव में देखने को मिला. बैठक में कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर भी मौजूद रहे.